UP Elections 2022: कांग्रेस ने जारी कि यूपी के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में 41 नाम हैं, जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं।

कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मुकुल वासनिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूची में मौजूद नामों की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जिनमें 66 महिलाएं है।

पार्टी ने आज घोषित 16 में से चार महिलाओं को सुरक्षित सीटों पर टिकट दिए हैं जिनमें श्रीमती प्रीति धनगढी को इगलास, मोनिका सूर्यवंशी को खैर, भावना बाल्मीकि को हापुड़ तथा मिथिलेश को चंदौसी से टिकट दिया गया है।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन खुद घोषित की थी।

Related Articles

Back to top button