घर में भूलकर भी ना रखें कूड़ादान इस दिशा में, हो सकता है भारी नुकसान

घर में कूड़ादान रखने की सही दिशा क्या है? आइए जानें विश्व प्रसिद्ध वास्तुविद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से। 

जिस तरह घर की हर एक वस्तु को रखने की अपनी अलग जगह होती है, उसी तरह घर में कूड़ादान रखने की भी निश्चित दिशा है। घर में कूड़ादान रखने की सही दिशा क्या है? आइए विश्व प्रसिद्ध वास्तुविद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें घर में कूड़ादान रखने की सही दिशा के बारे में –

किस दिशा में न रखें 

नॉर्थ ईस्ट 

घर के  नार्थ ईस्ट दिशा में कूड़ादान न रखें क्योंकि यह आपके मानसिक स्वास्थ्य और एक संरचित विचार प्रक्रिया में हस्तक्षेप करेगा। आप हमेशा तनाव और अनिश्चितता से ग्रस्त महसूस करेंगे।

ईस्ट या पूर्व दिशा 

डस्टबिन को आपके घर के पूर्वी क्षेत्र में नहीं रखा जाना चाहिए। यहां रखने से अकेला महसूस करेंगे और लोगों से मिलने और बाहर जाने की इच्छा नहीं होगी। इसके अलावा, यह आपके विकास के लिए एक बाधा के रूप में कार्य कर सकता है।

दक्षिण पूर्व दिशा 

घर की दक्षिण पूर्व दिशा में कूड़ादान रखने से आपके धन संचय में बाधा आती है या फिर यूं कहा जाए कि धन अधिक और बेकार कामों में व्यय होता है।

उत्तर दिशा 

जब घर की उत्तर दिशा में कूड़ादान रखा होगा तब आपके लिए नौकरी और करियर के अवसर कम हो जाएंगे। इसलिए इस दिशा में भी कूड़ादान रखने से बचें।

 

 

Related Articles

Back to top button