जानें माता को प्रसन्न करने के तरीके
नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना और पूजा के लिए किन -किन सामग्री सामग्रियों की जरूरत होती है आए जानें -
नवरात्रि पूजन में आपको किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी बता रहे हैं विश्व के जाने माने ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी , ताकि आपकी पूजा में किसी तरह की बाधा ना आए और 9 दिन तक पूजा अच्छी तरह से संपन्न हो सके।
पूजा की सामग्री
पूजा शुरू करने से पहले आसन के तौर पर लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, मां को लाल चुनरी और कुमकुम का टीका लगाना शुभ होता है। चुनरी के साथ सिंदूर, नारियल, पंचमेवा, मिष्ठान, फल, सुहाग का सामान चढ़ाने से मां का आर्शीवाद मिलता है। मां दुर्गा की चूड़ी, बिछिया, सिंदूर, महावर, बिंदी, काजल चढ़ाना चाहिए।
कलश स्थापना की सामग्री
कलश स्थापना के लिए आवश्यक सामग्री में 7 तरह के अनाज, चौड़े मुंह वाला मिट्टी का एक बर्तन, पवित्र स्थान से लायी गयी मिट्टी, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, जटा वाला नारियल, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग, कपूर, रोली, अक्षत, लाल वस्त्र और पुष्प की जरूरत पड़ती है।
अखंड ज्योति और हवन के लिए सामग्री
अखंड ज्योति जलाने के लिए पीतल या मिट्टी का दीया साफ कर लें। जोत के लिए रूई की बत्ती, रोली या सिंदूर, चावल जरूर रखें। वहीं हवन के लिए हवन कुंड, लौंग का जोड़ा, कपूर, सुपारी, गुग्ल, लोबान, घी, पांच मेवा और अक्षत रख लें।