बिग बॉस के 15वें सीजन में कॉमनर्स भी बनेंगे शो का हिस्सा
इस बार मेकर्स बिग बॉस 15 सीजन में एक्स कपल्स को लेकर आना चाहते हैं और साथ ही कॉमनर्स भी जो शायद बतौर जोड़ी ही आएं।
बिग बॉस दर्शकों का काफी पसंदीदा शो है और हर साल की तरह इस बार भी लोगों 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच अपकमिंग शो को लेकर कुछ अपडेट सामने आई हैं। इस साल 15 वें सीजन में कॉमनर्स शो का हिस्सा बनेंगे मतलब इस सीजन में सेलेब्स के साथ आम लोग भी बिग बॉस में नज़र आएंगे।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मेकर्स शो में एक्स कपल्स को लेकर आना चाहते हैं और साथ ही कॉमनर्स भी जो शायद बतौर जोड़ी ही आएं।
क्या है ऑडिशन की प्रकिया
आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के ऑडिशन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 31 मई 2021 तक ये चलेगी। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स शो में इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट्स चाहते हैं इसलिए जिन्हें भी लगता है कि वह शो के लिए परफेक्ट हैं वो अपना ऑडिशन वीडियो शूट करके भेज सकते हैं।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप वूट एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको वूट एप डाउनलोड करना होगा या www.voot.com में जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जहां आपसे कुछ डिटेल्ट मांगी जाएंगी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल अड्रेस और ऑडिशन वीडियो। इस बात का ध्यान रखें कि इस ऑडिशन के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए और वीडियो 5 मिनट से ज्यादा बड़ा और 50 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।