Akshaya Tritiya 2021: कब है अक्षय तृतीया? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से आने वाले भविष्य में सुख-समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है। सोना खरीदने के लिए भी यह तिथि बेहद शुभ होती है।

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखातीज कहते हैं। अक्षय तृतीया एक संस्कृत शब्द है. ‘अक्षय’ का अर्थ है ‘शाश्वत, सुख, सफलता और आनंद की कभी कम न होने वाली भावना’ और ‘तृतीया’ का अर्थ है ‘तीसरा’। इस साल अक्षय तृतीया 14 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी।

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया 14 मई 2021 दिन शुक्रवार
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:38 से दोपहर 12:18 तक है।
पूजा की कुल अवधि- 6 घंटे 40 मिनट होगी।
तृतीया तिथि प्रारम्भ- 14 मई 2021 सुबह 05:38 बजे से
तृतीया तिथि समाप्त- 15 मई 2021 सुबह 07:59 तक

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इस दिन विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी जैसे कार्य किए जा सकते हैं। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिन्डदान बेहद फलदायक होती है। इस दिन गंगा स्नान करने से तथा भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button