ग्लोइंग मेकअप लुक पाने के लिए अपनाएं ये 7 स्टेप्स

किस तरह से आप सही मेकअप टेक्निक और सही प्रोडक्ट्स से ग्लोइंग मेकअप लुक पा सकती हैं आइये जानें -

आजकल ग्लोइंग मेकअप का बहुत ट्रेंड में है। सेलीब्रिटीज़ भी इस मेकअप लुक को अपना रहे हैं। इस मेकअप को करने के बाद ऐसा लगता है, जैसे स्किन नैचुरली ग्लोइंग है। अगर आप भी यह लुक पाना चाहती हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से सही मेकअप टेक्निक और सही प्रोडक्ट्स से आप भी ये ट्रेंडिंग लुक पा सकती हैं।

1. मॉइश्चराइजर 

ग्लोइंग मेकअप के लिए सबसे ज़रूरी है कि स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज किया जाये , क्योंकि हेल्दी और मॉइश्चराइज़्ड स्किनपर मेकअप निखरकर आता है इसलिए चेहरे व पूरी गर्दन पर समान रूप से मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन पूरी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट हो जाये।

2. प्राइमर 

इसके बाद स्किन पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। प्राइमर को उंगली पर लेते हुए केवल उन एरिया पर लगाएं जहां स्किन पोर्स अधिक हो। प्राइमर जहां स्किन पोर्स को भर देता है, वहीं स्किन की कमियों को भी छुपा देता है और स्किन टेक्सचर को स्मूद बनाता है ।

3. कंसीलर

प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है, पर मेकअप को फाइनल टच देने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें। कंसीलर कुछ ऐसे स्पॉट को भी छिपाने में मदद करता है जो प्राइमर नहीं छिपा सकता। मसलन आंखों के नीचे का कालापन, रेड स्पॉट, मुहांसे के निशान वगैरह कंसीलर से ही छिप पाएंगे इसलिए इसका इसका इस्तेमाल स्किन टोन के अनुरूप करें।

4. फाउंडेशन

फाउंडेशन मेकअप का बेस होता है। अगरा इसका चुनाव सही किया तो पूरा मेकअप परफेक्ट होता है इसलिए ग्लोइंग फिनिश वाला फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन लगाने से पहले हाथों के पिछले तरफ लगाकर ब्रश की मदद से फेस पर फैलाएं। ऐसा करने से फाउंडेशन थोड़ा पतला हो जाएगा। इससे प्रोडक्ट आपकी स्किन में जाएगा और आपको नैचुरल स्किन वाला फिनिश मिलेगी।

5. हाइलाइटर

ग्लोइंग लुक पाने के लिए हाइलाइटर बहुत इंपोर्टेंट है।हाइलाइटर का एक बेस आपके चेहरे पर गजब की चमक और निखार ला सकता है।हाइलाइटर को हमेशा फेस के उस हिस्से में लगाना चाहिए जहां आप ग्लो चाहती हैं। जैसे चीकबोन्स पर, नाक पर , गाल पर और ब्रो बोन पर हाइलाइट लगाना चाहिए। हाइलाइटर फ़ेस को फ्रेश और हेल्दी दिखाने में मदद करते हैं।

6. ब्लशर

चेहरे को ग्लोइंग बनाने का सबसे आसान और तेज तरीका है ब्लशर। ब्लश आपकी त्वचा को जवां, स्वस्थ और ग्लोइंग बना सकता है। इसके लिए आप पिंक या पीच शेड का ब्लश चुनें। इस बात का ध्यान रखें कि इसे ज़्यादा न लगाएं,
वरना आपका लुक खराब भी हो सकता है।

7. सेटिंग स्प्रे

अब पूरे फ़ेस पर थोड़ा-सा सेटिंग स्प्रे लगाएं। इसे टिशू से दबाएं नहीं, न ही पोंछे, बल्कि खुद-ब-खुद सूखने दें। इससे न सिर्फ आपका मेकअप प्रोडक्ट अपनी जगह पर लॉक होगा, बल्कि आपको अंदर से रेडिएंट लुक भी मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button