Shardiya Navrartri 2024 Date: इस दिन से शुरू हो रहे है शारदीय नवरात्रि, जानें किस दिन किस स्वरूप की होगी पूजा
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है. नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा और उपासना की जाती है. मान्यता है कि नवरात्रि पर मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.आइए जानते हैं कि कब से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्रि।
नवरात्रि का कैलेंडर-
(पहला दिन) – 3 अक्टूबर- मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है
(दूसरा दिन) – 4 अक्टूबर -मां ब्रह्मपहला दिन) – 3 अक्टूबर- मां शैलपुत्री की पूजा की चारिणी पूजा की जाती है
(तीसरा दिन) – 5 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा
(चौथा दिन) – 6 अक्टूबर- मां स्कंदमाता की पूजा
(पांचवा दिन) – 7 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा
(छठां दिन) – 8 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा
(सातवां दिन) – 9 अक्टूबर-मां महागौरी पूजा
(आठवां दिन) – 10 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा
(नौंवा दिन) -11 अक्टूबर- महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत पारण
12 अक्टूबर 2024, मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)