Delhi New CM Atishi : आतिशी बनीं दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, सबसे युवा मुख्यमंत्री के साथ इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
आतिशी मार्लेन आज दिल्ली की सीएम पद की कुर्सी संभालने वाली तीसरी महिला बन गई हैं. आतिशी के साथ-साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली.
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की नईं मुख्यमंत्री बन गई हैं.आतिशी मार्लेन को आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास में सीएम पद की शपथ दिलाई.कांग्रेस नेता शीला दीक्षित और भाजपा नेता सुषमा स्वाराज के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है, साथ ही राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.शपथ ग्रहण समारोह में आतिशी के माता-पिता के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आप के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
आतिशी के साथ 5 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
आतिशी के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही उनकी कैबिनेट में 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इसमें सौरभ भारद्वाज से लेकर कैलाश गहलोत, गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन मंत्री पद की शपथ ली.इस कैबिनेट में एक नया चेहरा मुकेश अहलावत हैं, जिन्हें पहली बार दिल्ली कैबिनेट में जगह मिली है.
मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री
आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में 2020 में जीतकर आई थीं. वह केजरीवाल की सरकार में मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री थी. उन्हें 17 सितंबर को आप विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था.