Vastu Tips: अगर आप इस तरह से करते हैं गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल, तो होते हैं अनेक फायदे

गुलाब की पंखुड़ियों की खुशबू से न सिर्फ घर महकता है, बल्कि आप स्वयं भी पॉजिटिव महसूस करते हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार, गुलाब के फूल का संबंध सुख-समृद्धि और भाग्य से बताया गया है. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ वास्तु टिप्स.

गुलाब का फूल जहां प्यार का प्रतीक माना जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के फूल का संबंध सुख- समृद्धि और धन से है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ताजे गुलाब के फूलों से घर में जहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं व्यक्ति की तरक्की होती है और घर का माहौल खुशनुमा होता है. ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए गुलाब के फूलों का होना बहुत जरूरी होता है. इंसान को गुलाब का फूल और इसकी खुशबू इंसान को अपनी ओर आकर्षित करती है.गुलाब की पंखुड़ियों को वास्तु में अहम माना गया है.गुलाब की खुशबु से जहां पूरा घर महकता है, वहीं इससे दिन शुरुआत अच्छी होती है. आइए जानें ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को घर की किस दिशा में रखना चाहिए.

इस तरह से रखें गुलाब की पंखुड़ियां

  • गुलाब की पंखुड़ियों से भरी कटोरी को घर की पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में बरकत होती है और पूरा घर दिन भर खुशबू से महकता रहता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गुलाब का पौधा लगाएं दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. लाल फूल लगाने के लिए यह दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से व्यक्ति की सामाजिक स्थिति सुधरेगी और इसके परिवार के साथ भी रिश्ते मधुर बनेंगे.
  • गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल घर में रूम फ्रेशनर की तरह करें. इसकी खुशबू से किसी केमिकल वाले रूम फ्रेशनर और परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ती.पूरा घर दिन भर भीनी खुशबू से महकता रहता है.
  • शाम के समय पूजा में एक गुलाब के फूल पर कपूर रखकर जलाएं. इसके बाद इस फूल को मां भगवती को अर्पित करें. ऐसे करने से इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.
  • एक कटोरी पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर रखें. इससे घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

  • शुक्रवार के दिन मां दुर्गा को पांच गुलाब की पंखुड़ी को पान के पत्ते में रखकर अर्पित करें. ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी.
  • शनिवार के दिन हनुमान जी को गुलाब का माला पहनाएं. ऐसा करने से बाबा बजरंग बली हर संकट से निजात दिलाएंगे.
  • गुलाब की ताजी पंखुड़ियां मन को शांति देती हैं.इससे व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है और कोई निराशा नहीं होती है.
  • घर में फ्रेश गुलाब की पंखुडियों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • गुलाब की ताजी पंखुड़ियां परिवार में शांति प्रदान करती हैं. साथ ही व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है.

Related Articles

Back to top button