Rupali Ganguly: जब डॉक्टरों ने कह दिया था, रूपाली मां नहीं बन सकती, तो इस एक चमत्कार ने बदल कर रख दी उनकी ज़िंदगी
टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को जब डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी. तब उनकी जिंदगी में एक बड़ा चमत्कार हुआ और पूरी लाइफ बदल गई.
रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने अनुपमा के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में एक बहू की भूमिका को फिर से लिखा है और सफलता के नए मुकाम हासिल किए हैं.हालांकि रूपाली की पर्सनल लाइफ हमेशा स्मूद नहीं रही.हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें डॉक्टर ने बोल दिया था कि वह कभी मां नहीं बन पाएंगी, लेकिन उन्होंने लगातार भगवान से प्रार्थना की और काफी लंबे वक्त बाद उनको बेटा हुआ और यह किसी चमत्कार से काम नहीं था.
कंसीव नहीं कर पाओगी
रूपाली टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ ही एक डेडीकेटेड मां और पत्नी भी हैं. रूपाली ने 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी और तब से ये जोड़ी अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.अनुपमा अभिनेत्री को डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक नए वीडियो में देखा गया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि टॉप गायनोकॉलोजिस्ट ने उनसे कह दिया था कि वह कंसीव नहीं कर पाएंगीं. रूपाली ने बताया कि मैं बेस्ट गायनोकॉलोजिस्ट के पास गई थी और मुझे बताया गया था कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर पाऊंगी.
अपनी आस्था बनाए रखी
रूपाली ने बताया कि मेरी माता रानी, वैष्णो देवी में मेरी आस्था बहुत मजबूत है. जो मांगती हूं मैं जिद करके मांगती हूं या वो मुझे दे देती है, पता नहीं, सच में मां है वो मैं उनके पास गई और मैंने कहा कि मैं वास्तव में मातृत्व का अनुभव करना चाहती हूं. मैंने नैचुरली रूप से कंसीव किया. मेरे लिए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. मां बनना और रुद्रांश को जन्म देना मेरे जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार था.
चाहती थीं नॉर्मल डिलीवरी
रुपाली ने उन मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो, ताकि मैं मां बनने वाले लेबर पेन महसूस करूं. मेरे लिए तब लेबर पेन का हर एक मिनट बहुत कीमती थी. आप जानते हैं कि कैसा महसूस होता होगी जब आपसे कह दिया जाता है कि आपको कुछ नहीं मिलेगा और फिर अंत में आपको वो मिल जाता है, तब आपको पूरे दिल से उस प्यार देना चाहते हैं.
लेबर पेन को 9 घंटे महसूस किया
एक्ट्रेस ने बताया कि वह 9 घंटे लेबर पेन रहीं. शायद मैं एकलौती ऐसी महिला होंगी जो लेबर पेन होने पर रो भी रही थीं और हंस भी रही थीं. मैंने इस पेन के पल को संजोया है. जब मैंने पहली बार अपने बेटे रुद्रांश को देखा, तब समझ आया कि पहली नजर का प्यार क्या होता है.
बेटे को टाइम नहीं दे पाती
रूपाली गांगुली ने बताया कि काम की वजह से अपने बेटे के साथ न रह पाने के कारण उन्हें अपराधबोध होता है.पिंकविला के साथ पिछले इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शो में मां बनना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है क्योंकि उनका काम अक्सर मां के तौर पर उनकी भूमिका के बीच में आ जाता है और उन्हें अपने बेटे के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता. इसके अलावा, मुंबई में ट्रैफिक के कारण समय की कमी हो जाती है, जिससे उन्हें रुद्रांश के लिए हमेशा मौजूद न रह पाने के कारण अपराधबोध होता है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस हमारी निजी जिंदगी को ध्यान में रखकर काम करता है, जिससे हम अपने परिवार के साथ महत्वपूर्ण कार्यक्रम मना पाते हैं. लेकिन हर दिन अपने बेटे के लिए मौजूद न रह पाने का अपराधबोध मुझ पर भारी पड़ता है. यह एक ऐसा एहसास है जो कभी खत्म नहीं होता.
समय को मैनेज करना आसान नहीं
उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री के लंबे कामकाजी घंटे और चुनौतीपूर्ण समय सीमा को मैनेज करना आसान नहीं है. उन्हें अक्सर लगता है कि वह अपने बच्चे के जीवन में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वह उसके लिए सीमित समय निकाल पाती हैं. जब रूपाली काम पर होती हैं तो उनके पति अश्विन घर पर अपने बेटे की देखभाल करते हैं. रूपाली कहती हैं कि ऐसा लगता है कि मैं बेटे के जीवन में मौजूद ही नहीं हूं इसलिए, पूरा अपराधबोध हमेशा बना रहता है और फिर आप उसे कम करने की कोशिश करते हैं. यह अपराधबोध हमेशा दूर नहीं होता, चाहे आप कहीं भी जाएं, कुछ भी करें. अपने बच्चे को छोड़कर जाने और उसके लिए मौजूद न होने का अपराधबोध हमेशा बना रहता है.