Fashion Tips : Short Height वाली लड़कियां दिखना चाहती अट्रैक्टिव, तो फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपकी हाइट कम है तो हम आपको कुछ ऐसे फैशन ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपको मिनटों में लंबा दिखा सकते हैं. वो कैसे? आइए जानें -

अक्सर देखने को मिलता है कि छोटी हाइट की लड़कियों को अपने लिए परफेक्ट कपड़े चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होता. कई बार तो कम हाइट वाली लड़कियां कुछ ऐसी ड्रेस को कैरी कर लेती हैं, जिससे उनकी हाइट छुप जाती है और वह बहुत कम हाइट की दिखने लगती हैं. यह बात सच है कि हाइट ज्यादा लंबा करना हमारे हाथ में तो नहीं है लेकिन कुछ ट्रिक की मदद से हम स्टाइलिश और थोड़े लंबे जरूर दिख सकते हैं. जी हां, अगर आपकी हाइट कम है और आप लंबी दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ आउटफिट आईडिया लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी हाइट बढ़ी हुई नजर आएगी.

  • कभी भी फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से ना चले. इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने से बचना चाहिए क्योंकि इन्हें फॉलो करके आपकी हाइट और भी शॉर्ट लग सकती है.
  • कम हाइट वाली लड़कियां अपने लिए इस तरह जींस का चयन करें , जिससे उनकी लंबाई अधिक लगे. मतलब कम हाइट वाली लड़कियों को हमेशा हाई वेस्ट जींस पहननी चाहिए. इसके अलावा आप अपने वार्डरोब में लाॅन्ग लेग्ड जींस, स्ट्रेट जींस और स्किनी जींस को भी शामिल करें. इस तरह की जींस में हाइट ज्यादा दिखती है.

  • लंबे दिखने के लिए मोनोक्रोम लुक अपनाएं. मोनोक्रोम ड्रेसिंग में आप एक ही कलर के कपड़े पहनते हैं. हमेशा डार्क कलर के कपड़ों को चुनें, जैसे ब्लैक या ब्राउन, जो स्लिमर लुक देता है.
  • अगर आपकी हाइट कम है, तो बड़े प्रिंट और पोल्का डॉट्स वाले कपड़े ना पहनें. फिर चाहे वो प्रिंट चाहे साड़ी, सूट में या फिर वेस्टर्न ड्रेस ही क्यूं ना हो. ये प्रिंट हाइट को और भी ज़्यादा दबा देते हैं.

  • एथनिक वेयर पहनते समय तो इस बात का ध्यान रखें कि लंबे कुर्ते के साथ हमेशा चूड़ीदार पजामी पहनें. भूलकर भी सलवार या प्लाजो ना पहनें. इससे हाइट और कम लगती है.
  • जब भी अनारकली सूट पहनें तो वी शेप नेक का चुनाव करें. अगर आपके कंधे ब्रॉड हों तो चायनीज कॉलर और पफ्ड स्लीव्स वाले कुर्ते पहनने से पूरी तरह परहेज करें.

  • कभी भी बहुत ज़्यादा लेयर्स वाले कपड़े ना पहनें. क्योंकि ज़्यादा लेयर्स वाले कपड़े हैवी हो जाते हैं. इसके अलावा मल्टीपल फ्रिल वाले कपड़े भी हाइट को कम दिखाते हैं.
  • टी-शर्ट या शर्ट को कभी भी ढीला ना पहनें और ना ही उन्हें खुला छोड़े. इससे छोटे नजर आते है. शर्ट या टी-शर्ट को हमेशा अंदर टक करके पहनें. ऐसा करने से हाइट नजर आती है.

  • अगर आप साड़ी पहनती हैं तो याद रखें कि साड़ी हमेशा बॉर्डर और छोटे प्रिंट्स वाली साड़ी का ही चुनाव करें.
  • जब भी हेयर स्टाइल बनाए तो बालों को थोड़ा ऊपर करके बांधे. टॉप नॉट या हाई बन चुनें.इससे एक्स्ट्रा इंचेस बढ़ जाते हैं.

  • हमेशा न्यूड कलर के फुटवियर का चयन करें, क्योंकि यह हर आउटफिट के साथ क्लासी लगते हैं और आपको लंबा भी दिखाते हैं.
  • ड्रेस के साथ थाई हाई या नी लेंथ बूट्स बिल्कुल भी ना पहनें क्योंकि इससे हाइट कम नजर आती है. इनकी जगह एंकल लेंथ बूट्स परफेक्ट ऑप्शन्स हैं. यह हर ड्रेस पर अच्छे लगते हैं.

  • अगर हील्स पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो प्वॉइंटेड टो वाले फ्लैट्स को चुनें. इससे आप और आपके पैर लंबे नजर आएंगे.
  • कम हाइट वालों को कभी भाई ओवरसाइज बैग का यूज नहीं करना चाहिए. ऐसे में जरूरी है कि आप छोटे या मीडियम साइज बैग को ही कैरी करें .

Related Articles

Back to top button