Mehndi Artist Veena Nagda: सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा एक डिजाइन का लेती हैं इतना चार्ज, जानकर आप हो जाएंगे हैरान
फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा को ग्लैमर वर्ल्ड में हर कोई जानता है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में वीणा नागदा से मेहंदी लगवाई.
बॉलीवुड की मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा एक ऐसी मेहंदी आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन डिज़ाइन से बी-टाउन को चौंका दिया है और उनके क्लाइंट्स में हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटीज़ हैं. यही कारण है कि वीणा मेहंदी क्वीन मानी जाती है. वीणा एक ऐसी मेहंदी डिज़ाइनर हैं, जिन्हें दुनिया में सबसे तेज मेहंदी लगाने का खिताब मिल चुका है. वीणा ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जब बात मेहंदी की बात हो तो बॉलीवुड हो या फिर किसी भी बड़े घराने में शादी समारोह हो, वह आपको हर जगह नजर आएंगी. क्योंकि मेहंदी रचती है तो सिर्फ वीणा नागदा के हाथों से. आइए जानते हैं इस मुकाम तक वीना कैसे पहुंची.
जैन परिवार में हुआ जन्म
वीणा का जन्म मुंबई में रहने वाले गुजरात के रुढ़िवादी जैन परिवार में हुआ था. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. वीणा की मां जहां हाउस वाइफ थीं, वहीं पिता पुजारी थे। वे अपनी पांच बहनों में सबसे छोटी हैं.
एसएससी तक पढ़ाई की
अगर पढ़ाई की बात करें तो घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वीणा एसएससी तक अपनी पढ़ाई पूरी कर पाईं. फिर, उन्होंने मेहंदी डिजाइन में अपना करियर शुरू करने का फैसला किया है.
शुरुआत साड़ी की कढ़ाई से
वीणा ने शुरुआत साड़ी की कढ़ाई से की और इसके बाद मेंहदी की डिजाइन बनाना सीखा.अपनी मेहनत और लगन से कुछ ही समय में वीणा मेंहदी की शानदार डिजाइन सीखकर पूरे इलाके में प्रसिद्ध हो गई थीं.
पहली सेलिब्रेटी कस्टमर पूनम ढिल्लन
वीणा नागदा की पहली सेलिब्रेटी कस्टमर पूनम ढिल्लन थीं. लेकिन अगर शोहरत की बात करें तो शोहरत उनको ऋतिक रोशन की शादी से मिली. ऋतिक और सुजैन की शादी में वीणा नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.
पड़ोसियों ने बड़ी रकम लेने का सुझाव दिया
वीना ने बताया कि जब वह पहली बार अंबानी के पास गई थीं, तो उनके पड़ोसियों ने उन्हें बहुत बड़ी रकम लेने का सुझाव दिया था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें अपनी फीस पर ही अड़े रहने को कहा था, जो उस समय बहुत कम यानी 25 रुपए हुआ करती थी.
कई सेलिब्रेटीज के हाथ में रचाई मेहंदी
वीणा नागदा ने सिर्फ ऋतिक की शादी में ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी की शादी में भी मेहंदी लगाई थी. इसके बाद से वह हर सेलिब्रिटी की शादी में फिर चाहे वो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, फराह खान, करिश्मा कपूर और कृति खरबंदा से लेकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नज़र आई.
सेलिब्रिटीज से मिलते हैं तोहफे
हाल ही में मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने बताया कि उन्हें सेलिब्रिटीज से बहुत सारे तोहफे मिलते हैं और वह उन्हें हमेशा संभाल कर रखती हैं.वीना ने बताया कि उन्हें एक बार गुजराती मूल की एक अभिनेत्री से एक चांदी का डिब्बा मिला था. वीना ने कहा कि उनके पास अभी भी वह डिब्बा है और उन्होंने अपनी लक्ष्मी को अब तक उस डिब्बे में रखा है.
पैसे कमाने के लिए काम नहीं किया
‘एक इंटरव्यू में वीना नागदा ने कहा था कि उन्होंने कभी पैसे कमाने के लिए काम नहीं किया, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें जितना सम्मान मिला है, वह उनकी कल्पना से परे है.
काम के जरिए मिला सम्मान
फेमस पर्सनेलिटी से उनके रिश्ते कैसे रहें? तो इस बारे में वीना ने बताया कि मशहूर हस्तियों के साथ उनके रिश्ते कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहे, बल्कि उनके काम के जरिए उन्हें मिलने वाले सम्मान के बारे में रहे हैं.
अपनी फीस का किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान वीना नागदा ने फेमस ब्राइड्स के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए अपनी फीस के बारे में बताया था कि जहां तक मेरी फीस की बात है, दुल्हन के लिए यह 3,000 रुपये से 7,000 रुपये से शुरू होती है, और इसमें दोनों हाथ और पैर शामिल हैं. मेहमानों के लिए, यह 50 रुपये से 75 रुपये प्रति हाथ है.
सेलिब्रिटी शादियों में कोई शुल्क नहीं
वीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब किसी सेलिब्रिटीज की शादी के लिए उन्हें इनवाइट किया जाता है तो मेंहदी लगाने की फीस नहीं बताती. वे अपनी फीस सेलिब्रिटीज की मर्जी पर ही छोड़ देती हैं. वो सेलिब्रिटी शादियों के लिए शुल्क नहीं लेती. वो लोग मुझे अपनी इच्छा के अनुसार पेमेंट करते हैं , जो हमेशा से अपेक्षा से अधिक रहा है.
कई फिल्मों में दुल्हनों को सजाया
वीना नागदा की कला को कई फिल्मों में जैसे- ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘पटियाला हाउस’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘कल हो ना हो’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘यू मी और हम’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में भी प्रदर्शित किया गया है.इन फिल्मों के शादी के सीन में एक्ट्रेसेस के हाथों में जो मेंहदी दिखाई गई थी, उसकी डिजाइन वीणा ने ही बनाई थी. सिर्फ इतना ही नहीं उनके मेहंदी डिज़ाइन को फाल्गुनी पाठक के प्रसिद्ध ट्रैक मैंने पायल है छनकायी में दिखाया गया था.
मेहंदी लगाने में महारत
वीना नागदा को हर तरह की मेहंदी लगाने में महारत हासिल है. फिर चाहे ब्राइडल, अरेबिक, हीरा-मोती, स्टोन-मेहंदी, डायमंड मेहंदी ही क्यूं ना हो. वो हर तरह की मेहंदी लगाती हैं.
मुंबई में है इंस्टिट्यूट
वीना नागदा का मुबंई में इंस्टिट्यूट है. जहां पर मेहंदी का प्रोफेशनल कोर्स भी करवाया जाता है. इस इंस्टिट्यूट में 55, 000 से ज्यादा स्टूडेंट्स मेहंदी सीख चुके हैं. मतलब वीना नागदा 55 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मेंहदी की कला में ट्रेंड कर चुकी हैं.
विदेशों में भी हैं क्लाइंट्स
वीना नागदा के क्लाइंट्स सिर्फ इंडिया में ही नहीं है बल्कि विदेशों तक है. बेल्जियम, लंदन, मॉरिशस, पेरिस, सिंगापुर और यूएसए में भी वीणा के क्लाइंट मौजूद हैं.इस पेशे से वीणा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक जाकर लाखों रुपए कमाती हैं.