Styling Tips: दिखना है फैशनेबल एंड स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये स्मार्ट स्टाइलिंग ट्रिक्स
अगर आप भी कम बजट में फैशनेबल एंड स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बेसिक चीज़ों के बारे में बता रहें हैं, जिसको आप अपने डेली रूटीन में अपना सकती हैं.
अकसर देखने को मिलता है कि कई महिलाओं की यह समस्या होती है कि वे महंगी से महंगी ड्रेस में भी स्टाइलिश नहीं दिखतीं.जब ऐसा होता है तो उनको समझ में नहीं आता की कौन से ऐसे कपड़े पहने जो पहनने में स्टाइलिश लगे साथ ही कम्फर्टेबल भी हो. अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती तो आप अपना एक अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. बस आप नीचे बताए गए इन ट्रिक्स को अपने डेली फैशन में फॉलो जरूर करें.
- फैशनेबल दिखने के लिए सबसे जरूरी है स्मार्ट शॉपिंग करना. रूपए बचाने के लिए सेल, डिस्काउंट और सीज़न का ध्यान जरूर रखें.ऐसा करने से काफी कम पैसों में बहुत सारी शॉपिंग की जा सकती है.
- जब भी जींस, ब्लेज़र या टी-शर्ट आदि जैसी कोई भी कपड़ा खरीदे तो ब्रांडेड ही लें. ताकि आप इन्हें अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज़ के साथ पेयर करके इन्हें कई तरीकों से कैरी कर सकें.
- एक नया लुक क्रिएट करने के लिए कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके पहनें. अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन, पैटर्न और टेक्सचर के साथ एक्सपेरिमेंट करने से न डरें.
- कपड़ों की सही देखभाल करते रहने से वो ज्यादा दिनों तक चलते हैं इसलिए कपड़ों के पीछे लगे लेबल पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. भूलकर भी हार्ड डिटर्जेंट या ब्लीच का इस्तेमाल ना करें.
- एक एक्सेसरीज सिंपल सी ड्रेस को भी फैशनेबल बना सकती हैं इसलिए एक स्टेटमेंट नेकलेस या एक स्कार्फ जैसी एक्सेसरीज को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें.
- बैगी ड्रेसेस के साथ हमेशा कुछ फिटेड ज़रूर पहनें. ज़्यादा लूज ड्रेस ना पहनें. इससे लुक खराब नजर आता है.
- जींस या पैंट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि लंबाई इतनी ज़्यादा हो कि आपके फुटवेयर कवर हो जाएं. कवर हुए फुटवेयर आपके पैरों को लंबा दिखाते हैं.
- जब भी साड़ी पहनें तो उसके साथ वी नेक ब्लाउज़ पहनें और फुटवेयर में वेजेस कैरी करें. इससे पूरा लुक निखर कर आता है.
- एक जैसे कलर के कपड़े पहनना एक अच्छा ऑप्शन होता है. अगर टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों, तो हाइट लंबी नज़र आती है.
- हाई वेस्ट जींस के अलावा हाई वेस्ट स्कर्ट्स भी पहनें. इससे आपकी हाइट लगेगी और आप कॉन्फिडेंट नज़र आएंगी.
- ऐसी ड्रेस बिल्कुल भी ना पहनें जो काफी कलरफुल हो.इससे आपकी हाइट और कम लगेगी. हमेशा प्लेन ड्रेसेस पहनें, ताकि आपका कद लंबा नज़र आए.