Raksha Bandhan Dress ideas:रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाइलिश तो जरूर ट्राई करें ये आउटफिट्स
इस बार रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप कुछ स्टाइलिश और स्टनिंग पहनना चाहती हैं, तो आप एथनिक से लेकर फ्यूज़न आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं.
रक्षाबंधन के खास मौके पर अगर आप अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि राखी के दिन आपको क्या पहनना है, तो हम आपको बता रहे हैं फैशन में ट्रेंड कर रहीं कुछ स्टाइलिश ऑउटफिट के बारे में, जिसको पहनकर आप स्टनिंग और ब्यूटीफुल नज़र आएंगी.
पंजाबी सूट
रक्षा बंधन उत्सव पर अगर आप सूट पहनने का मन बना रहीं हैं तो थ्रेडवर्क, कढ़ाई, मिररवर्क, लटकन, सेक्विन वाला सूट पहनें. पेस्टल कलर के पंजाबी सूट के साथ कंट्रास्ट-टोन पलाज़ो पैंट और मैचिंग शीर दुपट्टा डाले.
अनारकली पोशाक
अगर आप इस दिन अनारकली सूट पहन रहीं हैं तो ग्रीन कलर के अनारकली कुर्ती में मैटेलिक सिल्वर-ब्राउन रंग के थ्रेडवर्क और बूटी डिज़ाइन चुन सकती हैं .
को-ऑर्ड सेट
आजकल को-ऑर्ड सेट ट्रेंड में हैं! को-ऑर्ड सेट को मैचिंग जैकेट या श्रग के साथ भी लेयर किया जा सकता है! आप चाहें तो लाइट पिंक इंडो-वेस्टर्न क्रॉप टॉप, के साथ फ्लेयर्ड पैंट और एक मैचिंग लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं.
कफ्तान
कफ्तान उन लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, जो आरामदायक-फिट कपड़े पहनना पसंद करती हैं, फिर चाहे कोई भी अवसर हो!अल्ट्रा-ग्लैम दिखने के लिए थ्रेडवर्क, मिररवर्क और टैसल्स के साथ पैचवर्क डिटेलिंग वाला कफ्तान पहन सकतीं हैं.
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ियां हर ओकेशन के हिसाब से एकदम परफेक्ट हैं. अगर साड़ी पहनना चाहती हैं तो भारी ज़री वाली रेशम, नरम-रेशम या फिर कच्चे-रेशम की साड़ी चुन सकती हैं.अगर कलर की बात करें तो आप पेस्टल पिंक और सॉफ्ट ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकती हैं.
टाई डाई साड़ी
अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो टाई डाई साड़ी पहन सकती हैं. इसमें आप मल्टी-कलर टाई-डाई प्रिंट साड़ी और ऑफबीट बॉर्डर डिटेलिंग के साथ एक कस्टम-टेल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच करके पहन सकती हैं.