Skin Care Tips : पाना है डबल चिन से छुटकारा तो करें जेड रोलर का इस्तेमाल, स्किन होगी सॉफ्ट और शाइनी
अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन ग्लो करें तो जेड रोलर का यूज करें. यह रोलर स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है और स्किन स्वस्थ नजर आती है.
स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए जेड रोलर टॉप ट्रेंडिंग ब्यूटी टूल्स में से एक है. यह स्किन रोलर्स सिर्फ डबल चिन कम करने में ही नहीं, बल्कि आंखों की सूजन हटाने लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आइए चलिए जानते हैं इस स्किनकेयर प्रोडक्ट के बारे में.
क्या होता है जेड रोलर
ब्यूटी या स्किन केयर में कई टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है जेड रोलर, जो एक तरह का फेशियल मसाज टूल होता है. यह फेस को क्लीन करने के अलावा स्किन में ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार लाता है.
जानें कैसे करें इस्तेमाल और क्या हैं फायदे
- जेड रोलर इस्तेमाल करना बहुत आसान है. बस इसे हाथ में पकड़कर स्कैल्प यानी चेहरे की स्किन पर चलाएं. रोजाना ऐसा करने से स्किन को कई बेनिफिट्स मिलते हैं.
- जेड रोलर उंगलियों की तरह त्वचा को खींचता नहीं है, जिसकी वजह से त्वचा का लचीलापन बना रहता है और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है.
- जेड रोलर की मदद से आप ढीली पड़ चुकी स्किन को टाइट बना सकते हैं. ये एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम करता है.
- माथे, गाल और जॉलाइन के लिए बड़े रोलर होते हैं और और आंखों के नीचे की त्वचा के लिए छोटे रोलर होते हैं, इससे स्किन खींचती नहीं और रोलर का कूलिंग इफ़ेक्ट आपकी त्वचा को आराम पहुंचाता है.
- यह रोलर आपके ब्लड वेसल्स को चौड़ा करता है और आपके चेहरे और गाल में खून का दौरा बढ़ाता है.इस वजह से कुछ समय में ही चेहरे पर लालपन दिखने लगता है.
- हल्के दबाव के साथ अपने गाल, जॉलाइन, गले और चिन पर जेड रोलर से बाहर और ऊपर की तरफ मसाज करें.उसी जगह पर फिर से अपने चेहरे के कोने तक 4 बार रोल करें.ऐसा करने पर आपको खुद-ब-खुद असर दिखने लगेगा.इसके बाद मॉइस्चराइजर या सीरम लगाएं.
- जेड रोलर के छोटे हिस्से से आंखों के नीचे की त्वचा पर ऊपर और बाहर की तरफ मसाज करें. ऐसा करने से टॉक्सिन्स से छुटकारा मिलता है और सूजन भी कम होती है.बस रोलर के छोटे हिस्से से ऊपर और बाहर की तरफ मसाज करें.
- आप जेड रोलर का इस्तेमाल रोज़मर्रा की क्रीम्स, सीरम, अंडर आई क्रीम्स और लोशन्स लगाने में भी कर सकते हैं.इससे ये चीज़ें चेहरे पर अच्छे से और बराबर मात्रा में फैल जाती हैं और अपने हाथों से त्वचा को खींचना नहीं पड़ता.
- रोलर का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छे से साफ़ करें और उसे गरम पानी से धो दें. जब पूरी तरह सूख जाए तब उसे रखें.
ऐसे करें असली जेड रोलर की पहचान
जेड रोलर को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-
- ओरिजनल जेड रोलर बढ़ी ही आसानी से टूट सकता है, वहीं फेक जेड रोलर आसानी से नहीं टूटता है.
- जहां ओरिजनल जेड रोलर इस्तेमाल होने के बाद कुछ ही देर में अपना टेंपरेचर कम कर देता है, वहीं फेक जेड रोलर काफी देर तक गर्म ही रहता है.