Avoid Mistake During Puja: पूजा करते समय बचें इन गलतियों से, नहीं तो हो सकता है नुकसान

पूजा करने के बाद भी अगर आपको पूजा का फल नहीं मिल रहा तो इसका सबसे बड़ा कारण है पूजा के नियमों में गड़बड़ी होना.

माना जाता है कि विधिपूर्वक और बिना किसी गलती के की गई पूजा से घर में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. पर कभी-कभी पूजा के दौरान की गई छोटी सी गलती, से भगवान का आशीर्वाद नहीं मिल पाता. यहां हम आपको बता रहें हैं कि पूजा के दौरान किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी पूजा सफल हो सके.

  • कभी भी घर के मंदिर में किसी भी भगवान के रौद्र या उदास रूप की मूर्ति या फोटो नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मूर्ति के दर्शन करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है, जो परिवार के लिए नुकसानदायक होती है.
  • घर के मंदिर में किसी भी भगवान की टूटी हुई या खंडित मूर्ति नहीं रखें. क्योंकि इस तरह की फोटो और मूर्तियां दोनों ही घर के लिए अशुभ होती हैं. इससे घर में तनाव की स्थिति बनी रहती है.
  • कभी भी घर के मंदिर में भगवान की युद्ध करती हुई या किसी का वध करती हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इस तरह की फोटो और मूर्ति घर में अशांति फैलाती है. सिर्फ इतना ही नहीं घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है.
  • इस बात का ध्यान रखें कि पूजा घर में एक ही भगवान की दो फोटो या मूर्तियां ना हो.अगर हैं भी तो उन्हें आस-पास नहीं रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
  • पूजा के दौरान माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व है. इसलिए बिना चावल के तिलक ना लगाएं.इस बात का ध्यान रखें पूजा की थाल में तिलक के चावल टूटे न हों.अगर चावल टूटे हुए होंगे तो घर में दुखों का वास हो जाता है.
  • दीपक को शुद्ध किए बिना आरती कभी ना करें. करने से पहले दीपक पर शुद्ध जल का छिड़काव जरूर करें.आरती की थाल को कभी भी उल्टी ना घुमाएं. घुमाने की प्रक्रिया को कम से कम 7 बार करें.

Related Articles

Back to top button