Yoga Tips: योग करते समय रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा पूरा लाभ
अगर आप योग करते हैं तो आपकों ये भी जानकारी होनी चाहिए कि योग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
शरीर को फिट रखने में योग अहम भूमिका निभाता है. एक तरफ जहां योग आपकी सेहत को बनाए रखता है वहीं गलत ढंग से किया गया योगासन से पूरा फायदा नहीं मिल पाता. बीइंग फिटनेस सेंटर की फिटनेस एक्सपर्ट शिवानी गुप्ता का कहना है कि सेहत के लिए योग बहुत लाभ पहुंचता है रेगुलर योग करने से दिमाग को शांति मिलती है और तनाव कम होता है. लेकिन योग करते समय कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है जैसे –
सही कपड़े न पहनना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह योगासन के दौरान कपड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं, जबकि योग करते समय हमेशा हल्के और ढीले कपड़े पहनने. इससे आसन करने में परेशानी नहीं होती है.
तालमेल का ना होना
अधिकतर लोग योग करते समय तालमेल नहीं रखते हैं और किसी दिन ज्यादा तो किसी दिन कम योग कर लेते हैं जोकि गलत है. शिवानी कहतीं हैं कि ऐसा करने से शरीर पर नेगेटिव असर पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं शरीर में दर्द और अकड़न की समस्या भी हो जाती है.ऐसे में ज़रूरी है किय योग करते समय इसके नियमों का पालन करें.
टाइम पर ना चलना
अक्सर देखने को आता है कि कई लोग तो जब दिल करा योग करने लगते हैं, जोकि सही नहीं होता. रोजाना एक ही समय पर योग करें. इससे बॉडी पर पॉजिटिव असर देखने को मिलता है.
बीमारी की जानकारी ना देना
कई बार लोग अपनी बीमारी व चोट के बारे में अपने योग टीचर को कुछ नहीं बताते.इसका परिणाम यह होता है कि योग करने के बाद उनको कई प्रॉब्लम हो जाती है.अगर आप योग क्लास ज्वाइन करते हैं तो अपने योग टीचर को शरीर में किसी तरह की कोई चोट व बीमारी के बारे में जानकारी अपने योग टीचर को जरूर दें.
मोबाइल को साथ में रखना
अक्सर देखने को मिलता है कि योग के दौरान भी मोबाइल अपने साथ रखते हैं. शिवानी कहतीं हैं कि योग करते समय जरूरी है कि आप अपना पूरा ध्यान योगासन पर ही लगाएं ना कि मोबाइल पर क्योंकि इससे आपका ध्यान भटकता रहता है.
बातें करना
जहां 2 हो या फिर दो से 4 लोग हो वहां बात किये बिना कोई नहीं रह सकता है.ऐसा ही योग क्लास में होता है. इसलिए योग क्लास में जितना हो सके कम बात करें क्योंकि इससे ध्यान भटकेगा साथ ही बाकी लोग भी अपने योग में ध्यान नहीं दे पाएंगे.
मु्द्रा को जबरदस्ती करना
अक्सर लोग जल्दी फिट होने के चक्कर में किसी मु्द्रा को जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं.जोकि सही नहीं है. ऐसा करने से शरीर में एंठन होती है और मांसपेशियों और नसों पर तनाव पड़ता है, जो ख़तरनाक होता है.
गलत तरीके से सांस लेना
अगर आप योगासन में सही तरह से सांस नहीं लेते तो इसका कोई फ़ायदा नहीं होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि योगासन के दौरान 5-10 मिनट तक अपना ध्यान सांसों पर लगाएं.इसे धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं.अगर आप लगातार सांस नहीं लेंगे तो आपकी मांसपेशियों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचेगी.