Skin Care Tips: फेस वैक्सिंग करवा रहीं हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए फेशियल वैक्सिंग एक आसान तरीका है, पर इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
चेहरे पर अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अगर फेस वैक्सिंग करवाती है , तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि फेस वैक्सिंग दौरान जरा सी लापरवाही आपके फेस को खराब कर सकती है इसलिए वैक्स कराने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
- अपनी स्किन के अनुसार फेशियल वैक्सिंग करवाएं, क्योंकि हर व्यक्ति की स्किन का प्रकार अलग-अलग होता है.
- इस का जरूर ख्याल रखें कि स्किन टाइप के अनुसार ही वैक्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
- चेहरे की स्किन अत्यधिक सेंसिटिव होती है. इसलिए कभी भी खुद फेशियल वैक्सिंग ना करें क्योंकि जरा सी गलती से चेहरे की स्किन जल सकती है, इसलिए हमेशा एक्सपर्ट से ही करवाना चाहिए.
- भूलकर भी स्क्रब या ब्लीच के बाद फेशियल वैक्सिंग ना कराएं.
- यदि आपने पहले स्क्रब या ब्लीच कराया है, तो फेशियल वैक्सिंग 12 घंटे के इंतजार बाद करवाएं.
- फेशियल वैक्सिंग करवाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ पानी के साथ अच्छे से धो लें.
- बालों की ग्रोथ के पैटर्न को समझ कर ही वैक्सिंग करवाना चाहिए.
- यदि अनचाहे बालों की ग्रोथ कम है तो थ्रेड से ही काम चला लें।
- अगर फेशियल वैक्सिंग करा चुकी हैं, तो 12 घंटे के बाद स्क्रब या ब्लीच करवाएं.
- वैक्सिंग करवाते समय डायरेक्शन का ध्यान रखें। बहुत ज्यादा झटके से न खीचें.
- फेस वैक्स करवाने के बाद पोर्स बंद करने के लिए आईसिंग का प्रयोग करें. इसके बाद मॉयश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं.