Baby Mundan Safety Tips: बच्चे के बाल मुंडवाने से पहले इन सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो ताकि ना हो इंफेक्शन

छोटे बच्चों की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है और इसलिए उस्तरा आदि लगवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

बच्चे के बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कई लोग बच्चे के सिर पर उस्तरा चलवाते हैं. पर बहुत जरूरी है कि बच्चे के बाल हटवाने से पहले सावधानी बरतें क्योंकि छोटे बच्चे के सिर की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है, इसलिए ब्लेड के संपर्क में आने से उन्हें त्वचा संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. बच्चे के सिर पर उस्तरा चलवाने से पहले जरूरी है कि इन बातों का ध्यान रखें.

  • जब भी बच्चे के सिर पर से बाल हटवाएं तो प्रोफेशनल नाई का ही चुनाव करें.
  • अगर बच्चे को बुखार, सर्दी-खांसी और पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो ऐसे में बाल ना हटवाएं.
  • ये भी देख लें कि जिस ब्लेड का इस्तेमाल किया जाएगा वो पूरी तरह से नया हो ताकि बच्चे को किसी तरह का संक्रमण ना हो.
  • छोटे बच्चे अपने सिर को एक ही पोजीशन में नहीं रख पाते हैं इसलिए उनको अच्छे से पकड़ कर बैठे. ताकि ब्लेड सिर पर ना लगे.
  • इस बात का ध्यान रखें कि जो बच्चे का बाल हटा रहा है उसके हाथ साफ हों,नाखूनों में भी क‍िसी तरह की गंदगी न हो.
  • बाल हटवाने से पहले बच्चे का पेट भर दें मतलब दूध पिला दें या खाना खिला दें. ताकि बच्चा भूख के कारण रोए ना.
  • बाल हटने के बाद बच्चे को तुरंत नहला दें. इससे बच्चे के शरीर और कपड़ों पर चिपके बाल साफ हो जाएंगे.
  • बाल हटने के तुरंत बाद बच्चे के स‍िर की माल‍िश न करें बल्कि कुछ द‍िनों के बाद तेल से माल‍िश करें.
  • बच्‍चे का स्‍कैल्‍प बहुत कोमल होता है इसलिए शैंपू की जगह पानी और दूध का म‍िश्रण इस्‍तेमाल करें.
  • अगर बाल हटने के बाद बच्चे के सिर में सूजन, लालिमा व अन्य स्किन प्रॉब्लम हो रही हैं, तो डॉक्टर दिखाएं.

 

Related Articles

Back to top button