AC Bill: AC एसी चलाते समय बस इन बातों का रखें ध्यान, बिजली का बिल आएगा कम
अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मी के मौसम में एसी चलाने के बाद भी बिजली का बिल कम आए तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
गर्मी के मौसम में एसी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन बढ़ते बिजली का बिल ढेर सारी टेंशन देता है. आपकी इस टेंशन को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहें हैं एसी के सही इस्तेमाल के कुछ तरीके बता रहे हैं, जो बिजली को कम करने में मदद करेंगे.
- ठंड के दिनों में एसी बंद रहता है, इसलिए चलाने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें, ताकि बंद एसी की धूल और गंदगी साफ हो जाए और क्वालिटी भी बनी रहे.
- जब एसी यूज ना कर रहें न हो रहा हो तो उसका पावर बटन ऑफ कर दें. कई लोग एसी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं और पावर बटन यूं ही छोड़ देते हैं. इससे बिजली बेकार में खर्च होती है जो आपका बिल बढ़ाती है.
- रात में सोने से पहले एसी का टाइमर सेट कर दें. टाइम ऐसे सेट करें कि जब कमरा पूरा ठंडा हो जाए तो वह अपने आप बंद हो जाए और आपका खर्चा भी बचा रहेगा.
- कभी भी एसी का तापमान सेट करना ना भूलें. इस बात का ध्यान रखें कि कम तापमान पर एसी नहीं चलाना चाहिए.
- जब भी एसी चलाएं तो दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लें ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो जाए.अगर आप दरवाजे-खिड़कियां खोले रहेंगे तो बिजली का तो खर्च बढ़ेगा ही साथ ही कमरा भी ठंडा नहीं हो पाएगा.