Eye Makeup Tips: इस तरह से करें लोअर लैश लाइन पर मेकअप
अगर आप भी लोअर लैश लाइन पर मेकअप करना चाहतीं हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
अकसर देखने में आता है कि कुछ महिलाएं केवल आंखों के ऊपर की तरफ ही आई शैडो लगती हैं, लेकिन नीचे की ओर लोअर लैश लाइन को खाली ही छोड़ देती हैं. अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो यहां हम आपको बता रहें हैं कि किस तरह से आप लोअर लैश लाइन पर भी मेकअप कर सकती हैं.
इस तरह से करें लोअर लैश लाइन पर मेकअप
- लोअर लैश लाइन पर मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप अपने आउटफिट और ऊपर की तरफ किए आई मेकअप के हिसाब से कलर का चुनाव करें.
- इसके बाद आप किसी पतले ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से लोअर लैश लाइन पर आई शैडो लगाएं.
- इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी कलर का चुनाव कर रही हैं वो आपके आउटफिट और मेकअप से कंट्रास्ट में हो.
- अगर आपकी आंखों की आई बॉल्स छोटी हैं तो आप लोअर लैश लाइन पर सबसे पहले व्हाइट काजल पेंसिल का उपयोग करें.
- इसके बाद लोअर लैश लाइन पर आई शैडो लगाएं. इसके लिए सबसे पतले ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करें.
- लोअर लैश लाइन पर काजल लगाने के लिए वॉटरप्रूफ काजल या जेल आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.