Ganesh Chaturthi 2022 : 31 अगस्त को है गणेश चतुर्थी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Ganesh chaturthi : हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है. आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
Ganesh Chaturthi 2022 Puja : हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती है, लेकिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी बहुत ही खास मानी जाती है. इस तिथि पर ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए सभी चतुर्थी में यह सबसे प्रमुख होती है. अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन करते हुए गणेशोत्सव पर्व संपन्न होता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
गणेश चतुर्थी 2022 कब है (Ganesh Chaturthi 2022 Date)
हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व पर्व 30 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक है.इस बार गणेश चतुर्थी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा.
गणेश चतुर्थी पूजा का मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2022 Puja Muhurat)
गणेश चतुर्थी तिथि : बुधवार, 31 अगस्त 2022
गणपति प्रतिमा की स्थापना का मुहूर्त समय : 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त : सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक (अवधि- 2 घंटे, 33 मिनट)
गणेश विसर्जन तिथि: शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
चंद्र दर्शन से बचने का समय : 30 अगस्त दोपहर 03:33 बजे से रात 08:40 बजे तक
शुभ योग : इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। यह योग मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ है.
गणेश चतुर्थी 2022 पूजा- विधि (Ganesh Chaturthi 2022 Puja- Method)
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. फिर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करके गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करके पुष्प अर्पित करें. इस दिन भगवान गणेश को दूर्वा घास जरूर अर्पित करें. दूर्वा घास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.इसके बाद भगवान गणेश को सिंदूर लगा कर मोदक या लड्डूओं का भोग लगाएं और भगवान गणेश की आरती करें. इस दिन भगवान गणेश का ध्यान करें.अगर व्रत रखना चाह रहें हैं तो व्रत रखें .