ब्यूटी ब्रांड ओरिफ्लेम ने लॉन्च किया एसेंशियल ऑयल ‘माइंड एंड मूड’ कलेक्शन

आज के समय में सेहत का मतलब सिर्फ शारीरिक तंदुरुस्ती नहीं, बल्कि भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य भी है। बड़े पैमाने पर अब लोग अपनी भावनात्‍मक सेहत का ध्यान रखने लगे हैं, खासकर दुनिया में महामारी शुरू होने के बाद से। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड, ओरिफ्लेम (Oriflame) ने माइंड एंड मूड (Mind & Mood) के साथ एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) लॉन्च किया है।ओरिफ्लेम का मानना है कि सुंदरता का अर्थ सिर्फ अच्छा दिखना ही नहीं है बल्कि अच्छा दिखना और अच्छा महसूस करना भी है।

4 वेरिएंट में लॉन्च

ओरिफ्लेम के माइंड एंड मूड एसेंशियल ऑयल ब्लेंड्स 100% प्राकृतिक और सावधानी से सोर्स किए गए है। ये 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं- एनर्जाइज मी, एम्पावर मी, बैलेंस मी और रिलैक्स मी। ओरिफ्लेम का माइंड एंड बॉडी एसेंशियल ऑयल ब्लेंड्स दिमाग पर इसके सकारात्मक प्रभावों को मापने के लिए न्यूरोसाइंटिफिक परीक्षण से गुजरने वाला दुनिया का पहला प्राडक्‍ट है। दिमाग के अलग-अलग हिस्सों पर हर सुगंध के प्रभाव के बारे में फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजरी (एफएमआरआई) टेस्टिंग के माध्यम से व्यापक रूप से अध्ययन किया गया है।

किस तरह काम करते हैं 

एनर्जाइज मी, पिंक पेपर और ग्रेपफ्रूट के साथ, एक जोशीला और स्पाइसी सुगंध से भरपूर है। यह ऊर्जा को बढ़ाने के लिए मोटर कॉर्टेक्स पर काम करता है, सुबह जल्दी उठना हो या दोपहर में सुस्ती लग रही हो, ऐसे में यह बहुत कारगर है। एम्पावर मी, लॉरेल और बर्गमोट से भरपूर, एक ग्रीन, हर्बल और रसदार सुगंध है जो वेंट्रोमेडियल प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स पर काम करती है ताकि एक जरूरी मीटिंग से पहले या लोगों को संबोधित करने से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने और खुद को सशक्‍त बनाने के लिए चैनलाइज कर पाएं।

Related Articles

Back to top button