भाजपा में शामिल होकर अपर्णा यादव ने लिया ससुर मुलायम से आशीर्वाद

समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपाई बनने के बाद अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर दिल्ली से लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया।

सूत्रों के अनुसार अपर्णा लखनऊ पहुंचने पर सबसे पहले घर के मुखिया मुलायम सिंह से मिलीं। इस दौरान मुलायम ने अपनी छोटी बहू को नयी सियासी पारी की सफलता के लिये आशीर्वाद दिया।

हालांकि, अपर्णा यादव ने बीजेपी में शामिल होने वक्त कहा था कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहेंगी। उन्‍होंने कहा था कि वह नेताजी और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर आई हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीर शेयर करके अपर्णा ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव को जवाब भी दे दिया है।

अपर्णा ने मुलायम के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।’ फोटो में मुलायम सिंह यादव अपर्णा को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि अपर्णा ने 19 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश के पिछले विधान सभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जाेशी से चुनाव में हार गयी थीं।

Related Articles

Back to top button