मायावती ने बसपा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उतारे आधे मुस्लिम प्रत्याशी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस मौके पर उन्होंने 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है' का नारा दिया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव की दूसरे चरण के मतदान वाली 51 सीटों के लिये शनिवार को पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की। बसपा ने इनमें से लगभग आधे 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल किया है।

मायावती ने जिन मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें सहारनपुर जिले की बेहट सीट से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, गंगोह से नोमान मसूद शामिल हैं। इनके अलावा बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, बड़ापुर से मुहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, चांदपुर से डा शकील हाशमी और नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी को टिकट मिला है।

मुरादाबाद जिले में कांठ से आफाक अली खान, ठाकुरद्वारा मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी और कुंदरकी से हाजी चांद बाबू मलिक, संभल जिले की असमौली सीट से रफातुल्ला उर्फ नेता छिद्दा, संभल से शकील अहमद कुरैशी और गुन्नौर से फिरोज, रामपुर जिले की चमरौआ से अब्दुल मुस्तफा हुसैन और रामपुर से सदाकत हुसैन, अमरोहा जिले की नौगांव सादात से शादाब खान उर्फ टाटा एवं अमरोहा से मुहम्मद नावेद अयाज, बदायूं जिले की सहसवान सीट से हाजी विट्टन मुसर्रत और शेखूपुर से मुस्लिम खान तथा शाहजहांपु जिले की तिलहर सीट से नवाब फैजान अली खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

इनके अलावा बसपा ने इस सूची में तीन महिलाओं प्रत्याशियों को भी शामिल किया है। इनमें बिजनौर जिले की नहटौर (सु) सीट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा और बदायूं जिले की बिल्सी सीट से ममता शाक्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button