Makeup secret: आईलाइनर लगाते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
आईलाइनर आपकी आंखों की खूबसूरती को निखारता है। इसलिए अगर आप किसी भी प्रकार के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती, तो केवल आईलाइनर से भी आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
आईलाइनर न सिर्फ आंखों को खूबसूरत लुक देता है बल्कि लगाने वाले को कॉन्फिडेंस भी देता है। इसलिए आईलाइनर हर लड़की के मेकअप किट में होता है। मेकअप एक्सपर्ट महरीन कहती हैं कि आमतौर पर आईलाइनर 3 प्रकार के होते हैं। मगर इन तीनों में ही काफी अंतर होता है। इसलिए यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं।अपनी आंखों को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आप इन आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं-
1. पेंसिल आईलाइनर
यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लाइनर है,जो बहुत से अलग-अलग कलर में मिलता है। ध्यान रहे यदि लाइनर लगाते समय आपका हाथ बहुत हिलता है तो नुकीली पेंसिल की बजाय गोल नोक वाली पेंसिल लें, इससे लगाते वक्त पेंसिल के आंखों में चुभने का डर नहीं रहेगा।
लगाने का तरीका
सबसे पहले अपनी आंखों के बाहर की तरह वाले कोने को उंगलियों की मदद से खींचें।अब आंखों के अंदर वाले कोनों से पेंसिल को चलाते हुए एक पतली लाइन बनायें और इसे बाहर की ओर ले आएं। अगर आप कैट आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो भी पेंसिल से इसका शेप दे सकती हैं।
2. लिक्विड आईलाइनर
आमतौर पर लड़कियां व महिलाएं लिक्विड आईलाइनर लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। पेंसिल आईलाइनर की तरह इसे आंखों पर घिसना भी नहीं पड़ता। इस तरह के लाइनर को लगाना थोड़ा सा कठिन होता है। लेकिन एक बार अगर इसे लगाना सीख जाती हैं तो आप बहुत से अलग-अलग स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
लगाने का तरीका
आईलाइनर लगाने से पहले इसकी बोतल को अच्छे से शेक कर लें। अब इसके ब्रश से जितना जरूरी हो उतना ही आईलाइनर लें। अब सधे हुए हाथों से आईलाइनर के ब्रश को लैशेज के ऊपर एक सीधी लाइन बनाएं। अगर एक बार में पूरी लाइन बनाने में दिक्कत हो रही है तो छोटी-छोटी लाइन बनाकर इसे लगा सकती हैं।
3. जेल आईलाइनर
यह आईलाइनर लिक्विड और पेंसिल लाइनर से अलग होता है। एक छोटे से बॉक्स में काजल और पतला ब्रश होता है। ब्रश की मदद से आईलाइनर लगाना होता है। हो सकता है शुरुआती दौर में इसका इस्तेमाल करने में थोड़ा डर लगे लेकिन एक बार अगर आपका हाथ इसमें जम गया तो बार-बार जेल आईलाइनर ही लगाना पसंद करेंगी।
लगाने का तरीका
आईलाइनर को ब्रश में लें और बड़ी सावधानी के साथ आंखों के अंदर वाले कोने से आईलाइनर लगाना शुरू करें। अब छोटे-छोटे डॉट्स बनाकर एक बेसिक लाइन बनायें। अगर आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आंख के कोनों पर आईलाइनर लगाएं।