रिलेशनशिप ड्रामा पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘Gehraiyaan’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'गहराइयां' की कहानी एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की कहानी बयां करती है।

बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अनन्या पांडे सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उलझे रिश्तों की कहानी ‘गहराईयां’ का ट्रेलर काफी एक्साइटिंग है । ये मूवी रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें पावर बेस्ड लव, लस्ट का मिक्स डोज है।

अगले महीने 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर जैसे सीनियर एक्टर्स ने भी अहम किरदार निभाए हैं। वहीं फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने वायकॉम 18 और शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स के साथ मिलकर किया है।

https://www.instagram.com/tv/CY5-rbHPBOX/?utm_medium=copy_link

सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर को दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- जिंदगी, प्यार और चॉइस, चलिए इन सभी का अनुभव लें। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button