प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश दिख रही हैं भारती सिंह

भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने लुक्स के साथ कोई समझौता नहीं किया है, बल्कि वे पहले से कई ज्यादा स्टाइलिश दिख रही हैं।

इन दिनों भारती ज्यादातर कंफर्टेबल और क्लासी आउटफिट्स में ही नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने अपने लुक्स के साथ कोई समझौता नहीं किया है। तभी आजकल भारती अपने प्रेग्नेंसी लुक्स के लिए चर्चा में हैं। उनके एक के बाद एक प्रेग्नेंसी लुक्स वायरल हो रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि भारती का प्रेग्नेंसी ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। हाल ही में उन्होंने फोटो शेयर जिसमें भारती ने बीज कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इसमें बैगी बलून फुल स्लीव्स हैं और इसकी हेमलाइन पर फ्रिल डिटेलिंग हो रखी है। अपने लुक को और बेहतर करने के लिए भारती ने ड्रोप इयररिंग्स और रिंग्स पहनी हैं। साथ ही, मेकअप में भारती ने स्मोकी आई लुक और पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई है। अगर हेयर स्टाइल की बात करें तो साइड ब्रेडेड हेयर स्टाइल में भारती सुंदर दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CYWgQmUoHyY/?utm_medium=copy_link

कुछ समय पहले ही भारती ने एक वाइब्रेंट येलो ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की हेमलाइन पर फ्रिल डिटेलिंग है।साथ ही, इस ड्रेस के स्लीव्स पर भी डिटेलिंग हो रखी है। इस ड्रेस के साथ भारती ने स्नीकर्स पहने हैं।

https://www.instagram.com/p/CYRfzHqqEp6/?utm_medium=copy_link

भारती अपनी एक फोटो में ग्लिटरी आउटफिट पहने नजर आई थीं। ये ड्रेस काफी चमकदार है जिसपर कई जगह कट लगे हैं। इसे और परफेक्ट करने के लिए भारती ने आँखों पर शिम्मरी आईशैडो और पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है।

https://www.instagram.com/p/CYLc9T3IVXB/?utm_medium=copy_link

भारती सिंह का स्टाइल कुछ भी हो लेकिन बेसिक नहीं है। भारती एक फोटो में प्रिंटेड पैटर्न की पहनी नजर आईं। इस ड्रेस को और बेहतर लुक देने के लिए उन्होंने इसके साथ लंबा पिंक कलर का लेदर कोट पहना है।

https://www.instagram.com/p/CYGV60tI48T/?utm_medium=copy_link

Related Articles

Back to top button