भाग्यश्री की Glowing Skin का सीक्रेट, इस्तेमाल करती हैं होममेड फेस मास्क

भाग्यश्री सोशल मीडिया पर अक्सर अपने स्किन केयर टिप्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। ऐसा ही एक सीक्रेट इन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर साझा किया।

इस बात में कोई शक नहीं है कि चेहरे पर असल ग्लो प्राकृतिक चीजों से ही मिलता है। तभी तो हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करती हैं। अब भाग्यश्री को ही लीजिए। 52 साल की उम्र में भी इनके चेहरे की कसावट हर किसी को आकर्षित करती है। वो अपनी इस खूबसूरती का श्रेय घरेलू नुस्खों और प्राकृतिक हर्ब्स को देती हैं। वह ज्यादातर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करती हैं। भाग्यश्री सोशल मीडिया पर अक्सर अपने स्किन केयर टिप्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। ऐसा ही एक सीक्रेट इन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें अपने डेली स्किन केयर रेजीम का एक सीक्रेट बताया। भाग्यश्री ने एक फेस पैक बनाया है। जो त्वचा से पिंपल्स, दाग-धब्बें, झुर्रियों, ब्लैकहैड्स आदि समस्या को झट से दूर कर देगा। भाग्यश्री ने कहा कि वो अपने चेहरे पर हर दिन ओट्स क्लींजर लगाती हैं, जिसे खुद ही घर में तैयार करती हैं। इनकी ग्लोइंग, बेदाग और जवां स्किन का ये एक बड़ा सीक्रेट है।

ओट्स में हैं प्राकृतिक गुण

ओट्स में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। यह क्लींजर त्वचा की गहराई से सफाई करता है लेकिन त्वचा के प्राकृतिक तेलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। ओट्स का उबटन , फेस पैक या स्क्रब बनाने में शहद का उपयोग जरूर किया जाता है।

शहद है नैचुरल ह्यूमेक्टेंट 

शहद एक नैचरल ह्यूमेक्टेंट होता है। इसलिए यह भी आपकी त्वचा को रूखा नहीं पड़ने देता है। ह्यूमेक्टेंट का अर्थ होता है ऐसा पदार्थ, जो हवा में मौजूद नमी को सोखने में मदद करता है। सर्दी के मौसम में ठंडी हवा आपकी स्किन को रूखा बनाती है तो शहद इस हवा में मौजूद नमी को सोखकर आपकी त्वचा को फटने और रफ होने से रोकता है।

दूध मॉइश्चराइजर का काम करता है

दूध में लैक्‍टिक एसिड पाया जाता है जो स्‍किन को रिपेयर करने का काम करता है, डेड स्किन को हटाता है और उम्र के प्रभाव को कम करता है. इसके अलावा दूध त्वचा के लिए बेहतर मॉइश्चराइजर का भी काम करता है. ये चेहरे को हाइड्रेट रखता है और दाग-धब्बों और मुंहासों को भी दूर करता है।

ओट्स फेसपैक बनाने की विधि

सबसे पहले ओट्स को पीसकर इनका पाउडर बना लीजिए। अब 1 चम्मच ओट्स के पाउडर में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बना लें।

कैसे करें अप्लाई

ओट्स से बने फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए स्क्रब करें। अब पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।

Related Articles

Back to top button