मुलायाम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा की अनसुनी कहानी

आखिर कैसे अपर्णा और प्रतीक एक- दूसरे के हुए और कैसे बनी मुलायम परिवार की बहू आइए जानें- 

देश के सबसे बड़े सियासी घराने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जहां राजनीति और सामाजिक कार्यों में खूब सक्रिय रहती हैं, वहीं अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर है,वो कई बार मीडिया के सामने आकर पारिवारिक मसले पर कई ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिससे मुलायम सिंह यादव का सियासी घराना मीडिया की सुर्खियों में रहा है। अपर्णा, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। पति प्रतीक एक जिम चलाते हैं और रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं। आखिर कैसे अपर्णा और प्रतीक एक- दूसरे के हुए और कैसे बनी मुलायम परिवार की बहू आइए जानें-

जन्म और शिक्षा

अपर्णा यादव का जन्म 01 जनवरी 1990 को उत्तरप्रदेश में हुआ। इनके पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है। वो पेशे से एक पत्रकार है,और मां सरकारी सेवा में थी। अपर्णा का बचपन लखनऊ की डायमंड डेरी कॉलोनी में बिता। अपर्णा ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से की है। 2007 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। अपर्णा ने राजनीति विज्ञान, आधुनिक इतिहास और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया है। अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। अपर्णा को गाने का शौक है। वो एक लोक ‌गायिका भी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए एक गाना भी कंपोज किया था।

प्रतीक से पहली मुलाकात

अपर्णा और प्रतीक की पहली मुलाकात मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी मां साधना के बर्थडे के दिन साल 2003 में को हुई थी। प्रतीक की मां के कहने पर अपर्णा ने बर्थडे के मौके पर गीत भी गाया था। इसी गीत के बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद प्रतीक ने अपर्णा को कई बार ईमेल भेजें थे। करीब दो हफ्ते बीतने के बाद अपर्णा ने प्रतीक के मैसेज को पढ़ा। उस वक्त अपर्णा दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। बाद में दोनों आगे की पढ़ाई के लिए यूके चले गए। दोनों इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में पढ़ा करते थे।अपर्णा ने इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया है जबकि प्रतीक ने लीड्स यूनिवर्सिटी से एम.एससी. इन मैनेजमेंट किया है।

आठ साल के बाद हुए एक

अपर्णा और प्रतीक का ये प्यार करीब आठ साल चला था।लंदन से लौटने के बाद दोनों ने शादी का मन बनाया। लेकिन अपर्णा के राजपूत होने के कारण मुलायम सिंह शादी को राजी ना हुए। उधर अपर्णा यादव के पिता भी इस रिश्ते के खिलाफ थे। पर परिवारवालों की बात मानकर मुलायम सिंह यादव ने शादी के लिए हामी भर दी । इन दोनों की सगाई 2010 में हुई थी। इसके बाद दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में हुई। ये शादी उत्तर प्रदेश में चर्चित शादियों में से एक थी। अपर्णा-प्रतीक की इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन सरीखे सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे।

शौक हैं अलग

अपर्णा जहां गाने की शौकीन हैं, तो प्रतीक यादव रियल एस्टेट के बिजनेस के साथ बॉडी बिल्डिंग का शौक रखते हैं। 2012 में इन्हें एक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग वेबसाइट ने ‘द इंटरनेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द मंथ’ के टाइटल से नवाजा था।

राजनीति में कदम

2017 में अर्पणा यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात की और लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र से 2017 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा। लेकिन वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से पराजित हुईं। 2017 का विधान सभा चुनाव का टिकट अर्पणा को काफ़ी विवादों के बाद मिला था। परिवार के कई लोग अर्पणा के राजनीति में आने के खिलाफ थे। मगर अपर्णा की जिद्द के आगे किसी की एक ना चली और वो ससुर मुलायम के आर्शीवाद से कैंट विधान सभा से चुनाव लड़ने उतरी पर इस चुनाव में उनको हार मिली। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद कई ऐसे मौके आएं जब अर्पणा यादव ने योगी सरकार की तारीफ़ की और कई मुद्दों पर अपने परिवार के विरोध के बावजूद कई ऐसे बयान दिए फिर चाहें वो परिवार का मामला हो या चचिया ससुर शिवपाल का मामला हो, उन्होंने तनिक देर नहीं लगाई अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेने में।

 

Related Articles

Back to top button