ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज कौर संधू ने पहना अब तक का सबसे महंगा ताज
जहां लोगों को ये उत्सुकता बनी होती है कि मिस यूनिवर्स खिताब कौन जीतेगा, वहीं लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं जैसे- ताज की कीमत, इसमें जड़े हीरे और विश्वसुंदरी को मिलने वाली प्राइज मनी कितनी होती है।
जहां लोगों को ये उत्सुकता बनी होती है कि मिस यूनिवर्स खिताब कौन जीतेगा, वहीं लोगों लोगों के मन में कुछ इस तरह के सवाल उठते हैं जैसे- ताज की कीमत, इसमें जड़े हीरे और विश्वसुंदरी को मिलने वाली प्राइज मनी कितनी होती है, और क्या क्या चीजों की सुविधा मिलती है। तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब।
संधू ने पहना महंगा ताज
मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदला गया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है। इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790, 000 रुपये होगी यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक। यह ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है। इस ताज को 18 karat गोल्ड, 1770 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है। ताज में पत्तियों, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस, सात महाद्वीपों के सुमदायों को रिप्रेजेंट करती है।
मिस यूनिवर्स को क्या मिलता है?
मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता है। मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल रहने की खुली इजाजत होती है। यह अपार्टमेंट उन्हें मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता है। इस एक साल के अंतराल में मिस यूनिवर्स के लिए यहां सभी चीजों की सुविधा दी जाती है।
मुफ्त में दुनिया घूमने का मौका
मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स की एक टीम दी जाती है। एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किनकेयर आदि दी जाती है। उन्हें मॉडलिंग में मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियों बनाने के लिए बेस्ट फोटोग्राफर्स दिए जाते हैं। उन्हें प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, न्यूट्रिशन, डर्मटोलॉजी और डेंटल सर्विस दी जाती है। एक्सक्लुसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रनिंग्स, कास्टिंग्स में एंट्री. ट्रैवलिंग प्रीविलेज, होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च दिया जाता है। पूरी दुनिया दोबारा घूमने का मौका मिलता है।
मिस यूनिवर्स को ये लग्जरी तो मिलती है पर साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी होती है. उन्हें इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की बतौर चीफ अंबेसडर जाना पड़ता है।