Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू

पंजाब की 21 साल की बेटी हरनाज संधू ने इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने सिर सजाया है।

इजरायल में चल रहे 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने अपने नाम किया है। 21 साल की हरनाज ने 21 साल बाद एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया है। हरनाज खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।इजरायल में आयोज‍ित इस समारोह में मिस यून‍िवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यून‍िवर्स 2020 एंड्र‍िया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया ।

Related Articles

Back to top button