आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड आयुथवेदा के पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया

आयुथवेदा भारत के सबसे तेजी से बढ़ते आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड के रूप में तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है।

आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड आयुथवेदा ने दिल्ली के पीथमपुरा, एनसीपी के पैसिफिक मॉल में पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इसका उद्घाटन अभिनेत्री हिना खान ने किया। हाल के समय में आयुथवेदा भारत के सबसे तेजी से बढ़ते आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड के रूप में तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है। इस ब्रांड की विशेषज्ञता विश्वस्तरीय ब्यूटी तथा वेलनेस प्रोडक्ट तैयार करने की है।

लॉन्च पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुये अभिनेत्री हिना खान ने कहा, “मेरे लिये यह बहुत ही सम्मान की बात है कि मुझे आयुथवेदा के पहले फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का मौका मिला। मुझे आयुर्वेद पर बहुत विश्‍वास है और मैं यह कबूल करना चाहूंगी कि मुझे अपने लिये भी पर्याप्त प्रोडक्ट नहीं मिले। इस मौके के साथ मुझे ऐसा लगता है कि आज मैं आयुथवेदा के सफर का बड़ा हिस्सा बन गई हूं। मुझे कहने में जरा भी संकोच महसूस नहीं हो रहा कि इनके प्रोडक्ट बिलकुल वैसे ही जैसा कहा जा रहा है और यह जीरो साइड इफेक्ट के साथ हैं। जो अपने जवां और दमकते पहलू को दिखाना चाहते हैं, आयुथवेदा उनके लिये ही है और उन्‍हें ये उत्‍पाद जरूर अपनाने चाहिये।“

इस शानदार लॉन्च के बारे में, डॉ. संचित शर्मा, फाउंडर एवं डायरेक्टर, आयुथवेदा ने कहा, “पहले से ही स्किनकेयर और पर्सनल केयर के सेगमेंट में एक मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के बाद; इस स्टोर को लॉन्च करने से हमें अपने टारगेट ग्राहकों तक पहुंचने में ज्यादा मदद मिलेगी। देश भर में ज्यादा से ज्यादा नई पीढ़ी और जेनजेड ग्राहकों के आयुर्वेद के फायदों को तेजी से अपनाने के साथ, हम इस क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। आगे और भी कई चीजों के लॉन्च की योजना के साथ, हमें पूरा विश्वास है कि हम ग्राहकों को अपने बेमिसाल आयुर्वेद-आधारित पेशकश के साथ मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।“

 

Related Articles

Back to top button