International Day of Families 2021: जानिए क्या है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास, उद्देश्य और थीम

इस दिवस को दुनिया भर के लोगों को उनके परिवारों से जोड़े रखने और परिवार से जुड़ी मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस प्रतिवर्ष 15 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है। परिवार हमारे रिश्‍तों को न सिर्फ मजबूती देता है, बल्कि हर गम और खुशी के मौके पर हमारे साथ खड़ा भी होता है, यही वजह है कि हमारे जीवन में परिवार का बहुत महत्‍व है.परिवार हमें भावनात्‍मक तौर पर सहारा देते हैं और हमें अकेलेपन से बचाते हैं। आज कोरोना काल में परिवार की यह ताकत ही हम सबकी हिम्मत बन रही है। ऐसे में यह वक्त न सिर्फ हमें परिवार के मायने सिखाता है बल्कि मुश्किल समय में परिवार का साथ न छोड़ने के लिए भी प्रेरित करता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का अहम उद्देश्य यही है कि युवा परिवार के महत्‍व को पहचानें और अपने परिवारों से दूर न हों। इस दिवस को दुनिया भर के लोगों को उनके परिवारों से जोड़े रखने और परिवार से जुड़ी मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने 9 दिसंबर, 1989 के 44/82 के प्रस्ताव में हर साल परिवार दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद साल 1993 में महासभा ने एक संकल्प (ए / आरईएस / 47/237) में हर साल 15 मई को मनाने का फैसला किया गया। संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य दुनिया भर में परिवारों के बेहतर जीवन स्तर और सामाजिक प्रगति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। यह दिन आर्थिक और सामाजिक संरचनाओं को संशोधित करने पर केंद्रित है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पारिवारिक इकाइयों की स्थिरता और संरचना को प्रभावित करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का अहम उद्देश्य यही है कि युवा परिवार के महत्‍व को पहचानें और अपने परिवारों से दूर न हों। किसी भी परिवार में सभी सदस्य साथ रहे, किसी को भी अकेलापन महसूस न हो, किसी का भी परिवार किसी कारण से न टूटें इसलिए अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। यही इस दिन को मनाने का उद्देश्य है।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए प्रतिवर्ष एक विषय रखा जाता है। इस वर्ष का विषय ‘परिवार और नई तकनीक’ है। कोरोना के बाद से ही हम सभी के जीवन में तकनीक का महत्व बढ़ गया है। काम, शिक्षा और संप्रेषण सब तकनीक से जुड़े हैं। ऐसे में परिवार को नई तकनीक के प्रति जागरूक करना ही इस वर्ष का विषय है।

Related Articles

Back to top button