साड़ी में दिखना है स्लिम तो अपनाएं ये 11 टिप्स

अगर आप साड़ी में स्लिम नज़र दिखना चाहतीं हैं तो इन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें-

फैमिली फंक्शन के दौरान अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन मोटापा सारे अरमानों पर पानी फेर देता है, क्योंकि साड़ी तभी अच्छी दिखती है, जब उसे सही तरीक़े से पहना जाए और फिगर नज़र आये। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहतीं हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप बेफिक्र होकर साड़ी पहन सकती हैं।

  1. डार्क कर्लस पहनने से मोटे लोग भी थोड़े पतले नजर आते हैं इसलिए आप डार्क कर्लस जैसे – ब्राउन, ब्लैक, रेड और ब्लू कलर की की साड़ी पहनें।
  2. साड़ी में ऐसे प्रिंट या वर्क चुनें जो डेलिकेट हो और पूरी साड़ी पर फैला न हो मतलब बड़े प्रिंट वाली साड़ी ना पहनें बल्कि छोटे प्रिंट की साड़ी पहनें, स्ल‍िम दिखाई देंगी।
  3. साड़ी में बार्डर बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है इसलिए कोशिश करें कि चौड़े बार्डर की साड़ी ना पहनें क्योंकि यह बार्डर हैवी लुक देता है, इसलिए पतले बार्डर की ही साड़ी पहनें।
  4. अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो कोशिश करें कि हल्का फैब्रिक ही चुनें। भूलकर भी कड़क और फूले हुए फैब्रिक वाली साड़ी ना पहनें क्योंकि इससे शरीर फूला हुआ नज़र आता है।
  5. साड़ी पहनते समय साड़ी की प्‍लीट्स पर खास ध्‍यान दें और पतली-पतली प्‍लीट्स बनाएं ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नजर न आए।
  6. पतली दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ियां बॉडी से चिपक जाती हैं, जिससे आप स्ल‍िम नजर आएंगी।
  7. अगर आपके बाजू हैवी हैं तो स्लीवलेस या शार्ट स्लीव के ब्लाउज़ ना पहनें बल्कि लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज ही पहनें।
  8. अगर कमर हैवी है तो साड़ी को पेटीकोट के बजाय लेगिंग के साथ ड्रैप करें। ऐसा करने से कमर पतली दिखेगी।
  9. साड़ी पहनते समय कम से कम प्लेट्स डालें। प्लीट्स को एक ही जगह पिन करने के बजाए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टक करें। ऐसा करने से कपड़ा एक जगह इकठ्ठा नहीं होगा और आप मोटी नहीं लगेंगी।
  10. स्लिम लुक पाने के लिए साड़ी को ढीला ना बांधे , बल्कि थोड़ा कसकर बांधें क्योंकि ढीली साड़ी में लुक हैवी लगता है।
  11. साड़ी को हमेशा नाभि के ठीक नीचे से बांधे। साड़ी को नाभि से नीचे बांधने से शरीर की कमियां छुप जाती हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button