कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले जरूरी है इन बातों का ध्यान रखना
भले ही देशभर के करोड़ों लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लग चुकी हो, पर फिर भी बहुत से लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है। इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। भले ही देशभर के करोड़ों लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लग चुकी हो, पर फिर भी बहुत से लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि वैक्सीन लेने से पहले और बाद में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
टीका लगने से पहले
- अगर आपको को किसी दवा से एलर्जी है तो कोरोना टीका लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए।
- टीकाकरण को लेकर किसी तरह का तनाव न पालें, बल्कि सहज रहें।अगर टीका लेने से पहले कोई दवाई खाने को कहा गया हो तो जरूर खाएं।
- टीका लगवाने से पहले नियमित रूप से खूब सारा पानी पीएं। आप तरबूज, खीरा, ककड़ी जैसे पानी से भरपूर फलों का सेवन करें ताकि वैक्सीन की वजह से होने वाले साइड इफेक्ट्स की आशंका को कम किया जा सके।
- वैक्सीनेशन सेंटर पर जाते समय एक की बजाए डबल मास्क का प्रयोग करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि आपने जो मास्क पहना है वो फेस पर फिट है या नहीं। क्योंकि अगर मास्क सही तरीके से नहीं लगाया तो वायरस आपके अंदर प्रवेश कर सकता है।
- सेंटर जाते समय ग्लब्ज को कैरी करना ना भूलें। क्योंकि हो सकता है वहां आप जाने-अनजाने में कुछ ऐसी सरफेस यानी सतहों को छू लें जिन पर वायरस मौजूद हो। इसलिए बेहतर होगा आप बाहर जाते समय ग्लब्ज का प्रयोग करें।
- अपने साथ सैनिटाइजर को साथ रखना न भूलें। जब भी आपका किसी सरफेस जैसे दरबाजे, पोल या चेयर या फिर किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो खुद को सैनिटाइज करें। साथ ही मोबाइल और पर्स जैसी चीजों पर आप डिसइनफेक्टिड स्प्रे का छिड़काव करें।
- डाइबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज को टीका लेने से पहले शुगर और ब्लड प्रेशर लेवल को सामान्य स्तर पर होना जरुरी है।
- कैंसर के मरीजों और खासकर जिनकी कीमियोथेरपी हुई है, उन्हें डॉक्टरों की सलाह माननी चाहिए।
- कोविड के इलाज के दौरान जिन्हें ब्लड प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटिबॉडीज चढ़ाया गया हो या फिर जो पिछले डेढ़ महीनों में कोरोना से संक्रमित हुए हों, उन्हें अभी वैक्सीन नहीं लेना चाहिए।
टीका लग जाने के बाद
- टीका लगवाने के बाद वैक्सीन सेंटर में तब तक जरूर रुके रहें जब तक कि आपको जाने की अनुमति नहीं दी जाए। ताकि परखा जा सके कि टीका लगने से आपमें कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है।
- टीका लगने के बाद सूजन, बुखार, थोड़ी ठंड और थकान भी महसूस हो तो बिल्कुल नहीं घबराएं। ये सब सामान्य है।