छिपकलियों से दुखी हैं तो आजमाइए ये आसान घरेलू उपाय

घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली से अगर आप भी परेशान हो चुके हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

अकसर देखने को मिलता है कि घर की दीवार पर छिपकली आ जाए तो बच्चे तो बच्चे बड़े भी डर जाते हैं। बार-बार भगाने के बाद भी वो वापस आ जाती है? अगर आप भी छिपकलियों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बता रहें हैं । छिपकली भगाने के आसान और सुरक्षित तरीके , जो आपके घर से छिपकलियों को भगाने में आपकी मदद करेगा और आपके घर को छिपकली मुक्त बना देगा।

कॉफी

छिपकली कॉफी की गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को वहां रख दें, जहां छिपकली अधिक आती हैं, इन गोलियों की मदद से छिपकलियां भाग जाएंगी।

मोर के पंख

छिपकली मोर के पंख से काफी डरती हैं,क्योंकि मोर छिपकलियों का शिकार करके उन्हें खा जाते है। ऐसे में आप हर उस जगह पर मोर के पंख दीवार पर या फिर किसी गुलदस्ते में रख सकते हैं जहां छिपकली ज्यादा आती है। इसे देखते ही छिपकलियां भाग जाएंगी।

प्‍याज

प्‍याज सल्फर का प्रमुख स्त्रोत है, इससे निकलने वाले दुर्गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाती है। ऐसे में छिपकली को भगाने के लिए प्याज को स्लाइस में काट लें और उन जगहों के आसपास रखें, जहां आपको छिपकली मिलती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप प्याज का पेस्ट भी बना सकते हैं और इसे पानी में मिलाकर अपने घर के सभी कोनों में स्प्रे कर सकते हैं।

कालीमिर्च

पानी में कालीमिर्च का पाउडर मिला लें और इस पानी को कमरों और किचन आदि जगहों पर छिड़क दें, जहां छिपकली ज्यादा आती है। कालीमिर्च के गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी और भाग जाएगी।

ठंडा पानी

छिपकली को तत्काल भागने के लिए आप सीधे उन पर ठंडा पानी छिड़क सकते हैं, जो उन्हें धीमा कर देगा, जिससे आपके लिए उन्हें पकड़ कर अपने घर से बहार निकालना आसान हो जाएगा।

अंडे के छिलके

छिपकली को अंडों के छिलकों की गंध पसंद नहीं होती इसलिए कच्चे अंडों के छिलके को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली होने की आशंका सबसे अधिक हो। इस प्रकार एक दो दिनों तक ऐसा करने से छिपकली आपके घर से चली जाएगी।

लहसुन

आप घर के कोनों में लहसुन के टुकड़े रख सकते हैं या फिर लहसुन का पेस्ट भी बना सकते हैं और इसे पानी के साथ मिलाकर हर उस जगह पर स्प्रे करें, जहां छिपकली आती है। इस उपाय से छिपकली आपके घर में नहीं आने पाएंगी।

लेमनग्रास

लेमनग्रास छिपकलियों को बाहर रखने में काफी प्रभावी है। आप लेमनग्रास को अपने घर के कोनों में रख सकते हैं या आप किसी भी लेमन फ्लेवर के रूम फ्रेशनर को अपने घर के कोनो में छिड़क सकते हैं।

नेफ़थलीन बॉल्स

नेफ़थलीन बॉल्स एक अच्छी कीटनाशक होती हैं। छिपकलियों को भागने के लिए आप फिनाइल की गोलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप फिनायल की गोली को हर उस जगह रख दें, जहां छिपकली अधिक नजर आती है। आप फिनायल की गोलियों को पीस कर भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं।

Related Articles

Back to top button