सब्यसाची के सहयोग से एशियन पेंट्स ने भारत की पहली डिजाइनर होम फर्निशिंग श्रृंखला लॉन्‍च की

एशियन पेंट्स ने भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर सब्यसाची के साथ हाथ मिलाया और ब्रांड निलाया के तहत डिजाइनर होम फर्निशिंग्‍स की भी अपनी तरह की पहली रेंज लॉन्‍च कर दी।

होम फर्निशिंग में सबसे पहला स्थान घर की सजावट का होता है और यही सबसे ज्यादा जरूरी भी होती है। ऐसे में लोगों की बढ़ती मांग को भांप कर एशियन पेंट्स ने भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर सब्यसाची के साथ हाथ मिलाया और ब्रांड निलाया के तहत डिजाइनर होम फर्निशिंग्‍स की भी अपनी तरह की पहली रेंज लॉन्‍च कर दी।

एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित सिंगले कहते हैं, ‘एशियन पेंट्स हमेशा दीवारों पर रहा है और दीवारों से होते हुए घर के भीतर आने की दिशा में काम करता रहा है। इस दिशा में काम करते हुए हमने छह महीने पहले फर्नीचर, फर्निशिंग्‍स और डेकोरेटिव लाइट्स की अपनी रेंज लॉन्च की थी। इसके पीछे हमारा मकसद था कि उपभोक्ताओं को अपने सपनों के घरों को विभिन्न डिजाइन प्राथमिकताओं के अनुरूप ढालते हुए उसे जीवंत बनाने में मदद मिले और हम ग्राहकों को विभिन्न विकल्प प्रदान कर सकें। प्योर कॉन्सेप्ट के साथ साझेदारी हमें इस महान ब्रांड के डिजाइन और गुणवत्ता मानकों को साझा करने का अवसर देती है। हमने इस श्रेणी में अपनी मजबूत मौजूदगी कायम करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में, सब्यसाची के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाना हमारे लिए गौरव की बात है, ताकि हम क्‍लासिक एवं टाइमलेस डिजाइनों के साथ नए रिकॉर्ड बना सकें। इसके साथ ही हमारे पास इस वर्ग में एशियन पेंट्स की गुणवत्ता और विश्वास के साथ उत्पादों की व्यापक विविधता है।’

Related Articles

Back to top button