बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने शेयर किया मदरहुड एक्सपीरियंस 

जब आप एक माता-पिता होते हैं, इसलिए कोई भी आपको वास्तव में यात्रा के लिए तैयार नहीं कर सकता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल के साथ करीब 7 सालों तक डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थीं। शादी के चार साल बाद 1 नवंबर 2020 को अमृता ने एक बेबी बॉय ‘वीर’ को जन्म दिया, जिसके बाद कपल पहली बार पैरेंटहुड के फेज को बखूबी एन्जॉय कर रहा है। हाल ही में अमृता राव अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

मातृत्व सबसे कठिन भूमिका
अमृता राव ने  कहा कि मैं अपने बेटे के लिए पूरी रात जागती रहती हूं। ताकि मैं उसे दूध पिला पाऊं। यह आपकी शिफ्ट खत्म होने जैसा नहीं है और आपको दिन में सोना पड़ता है। वीर (बेटे)का हर दिन खानपान जारी रहता है। मुझे अब अपने आपको दूसरी प्रायोरिटी में रखना होता है। मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, उनमें मातृत्व सबसे कठिन भूमिका है।

नये रूप में खुद को ढालना होता है
अमृता राव कहती हैं कि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आपके माता-पिता उस समय तक भूल जाते हैं जब आप एक माता-पिता होते हैं, इसलिए कोई भी आपको वास्तव में यात्रा के लिए तैयार नहीं कर सकता है। आपको अपनी जर्नी खुद ही तय करनी पड़ती है। हर रोज एक नये रूप में खुद को ढालना होता है। बच्चे के लिए उनकी खुशी के लिए हर छोटी-छोटी बात को इग्नोर भी करना पड़ता है। चाहे वो आपकी नींद हो या कुछ और।

मां को चाहिए बच्चे को समय दे 
अमृता  मानती हैं कि एक मां को अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वे उसे बेहतर तरीके से समझ सके।

अनमोल हर कदम पर साथ देते हैं
अपने पति अनमोल की तारीफ करते हुए अमृता कहती हैं कि अनमोल एक हैंडसम डैड हैं। वह वीर को पहले ही दिन से स्नान कराने के लिए उत्साहित थे। जब मुझे मदद की जरूरत होती थी, वह रात में मेरा साथ देते थे। वह वीर का डायपर भी बदलते हैं और मेरे बिना भी वीर को संभाल सकते हैं। मैं उन्हें वीर की जापा-पापा कहती हूं।

Related Articles

Back to top button