इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

इस साल शक्ति की उपासना का यह पर्व यानी चैत्र नवरात्रि मंगलवार, 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक यह पर्व चलेगा।

मां दुर्गा के उपासकों को चैत्र नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासना का उत्सव मनाया जाता है। इस साल शक्ति की उपासना का यह पर्व यानी चैत्र नवरात्रि मंगलवार, 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक यह पर्व चलेगा। नवरात्रि के आरंभ के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी होगी।

मां दुर्गा का आगमन

इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा देवी का आगमन घोड़े पर होगा जबकि देवी का प्रस्थान कंधे पर होगा।

चैत्र नवरात्रि 2021 तिथि

प्रथम नवरात्रि : 13 अप्रैल मां शैलपुत्री
द्वितीय नवरात्रि: 14 अप्रैल मां ब्रह्मचारिणी
तृतीय नवरात्रि : 15 अप्रैल मां चंद्रघंटा
चतुर्थी नवरात्रि : 16 अप्रैल मां कुष्मांडा
पंचमी नवरात्रि : 17 अप्रैल मां स्कंदमाता
षष्ठी नवरात्रि :    18 अप्रैल मां कात्यायनी
सप्तमी नवरात्रि: 19 अप्रैल मां कालरात्रि
अष्टमी नवरात्रि:   20 अप्रैल मां महागौरी
नवमी नवरात्रि :   21 अप्रैल मां सिद्धिदात्री
दशमी नवरात्रि :  22 अप्रैल नवरात्रि पारण

नवरात्रि के नियम

नवरात्रि के कई नियम होते हैं। अगर आप मां दुर्गा की पूजा करते हैं तो यह आवश्यक है कि आप इन नियमों का अवश्य पालन करें।

  • सबसे पहले आवश्यक है कि प्रतिदिन मंदिर जाएं।
  • अगर कोरोना के कारण मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो मां की घर में ही पूजा-अर्चना करें।
  • मातारानी को जल अवश्य अर्पित करें।
  • घर में नंगे पैर रहना चाहिए।
  • साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
  • साफ कपड़े पहनें।
  • सात्विक रहें।
  • घर में कलह-क्लेश नहीं होना चाहिए।
  • मां को अपने हाथों से बना प्रसाद अर्पित करें।
  • सुबह-शाम मां के नाम की ज्योति घी से जलनी चाहिए।
  • गरीबों की यथाशक्ति मदद करें।
  • मांस-मदिरा का सेवन न करें।
  • तामसिक भोजन से दूर रहें।
  • इन दिनों में नाखून व बाल न काटें।
  • किसी से अभद्र भाषा में बात न करें ।
  • मन में बुरे विचार न आने दें।

Related Articles

Back to top button