घर में अचानक चींटियां दिखाई देने लगे तो हो जाएं सतर्क
घर में चींटियों के आने के पीछे भी लोगों की कई धारणाएं होती है।चींटियों का आना आपके घर के लिए शुभ-अशुभ का संकेत हो सकता है।आइए जानते है कि घर में चींटियों के आने से क्या -क्या संकेत मिलते है?
अक्सर देखने व सुनने में आता है कि घर में चींटियों के आने पर उन्हें मार दिया जाता है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस बारे में विश्व विख्यात भविष्यवक्ता एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड विजेता पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी का कहना है कि घर में चींटियों का आना अशुभ संकेत होता है।
- लाल चीटियां आएं तो समझ जाएं अच्छे दिन जाने वाले हैं। इन्हें काल का रूप माना गया है। इन पर चीनी डाल देने से संकट का समय टल जाता है।
- काली चीटियां रोग और शोक आने का संकेत देती हैं। इन्हें आटा और चीनी मिक्स करके डालने से आने वाली बला को टाला जा सकता है।
- नया घर खरीदने से पहले देख लें कि उसमें चीटियों का समूह तो नहीं है। अगर है तो उन्हें आटा और शक्कर खिलाने के बाद ही काम शुरू करें।
- सपने में अगर कम चीटियां दिखती है तो समझ जाइए कि आपको लाभ होने वाला है और ज्यादा चीटियां देखें तो किसी परेशानी का संकेत हो सकता है।
- अगर घर में अचानक से चीटियां इक्ट्ठी होनी शुरू हो जाएं तो जान लें कि भविष्य में कुछ बुरा हो सकता है। ऐसे में चीटियों को नारियल में शक्कर मिला कर खिलाएं।
- घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए उन्हें गुड़ या शक्कर खिलाएं, इससे घर में गुड लकआएगा।
- काली चीटियों को अगर नियमित चीनी व आटा डाला जाए तो कर्ज से छुटकारा मिलने के रास्ते खुल जाते है चीटियों को इस तरह भोजन देने से नौकरी व व्यापार में विशेष लाभ मिलता है।
- भूलकर लाल या काली चीटियों को जानबूझकर नहीं मारना चाहिए अन्यथा नकारात्मक प्रभाव पड सकता है।चीटियों को आटा डालने से पृथ्वी तत्व भी मजबूत होता है और वैवाहिक जीवन की समस्याएं भी दूर होती हैं।
- काली चीटियों को शनि ग्रह से संबंधित किया जाता है और शनि ग्रह की शांति के लिए इन चीटियों को आटा डालना महत्वपूर्ण उपाय माना है।
- यह भी मान्यता है कि घर में चीटियों को नारियल का बुरादा डालने से नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है।