International Day of Happiness 2021: जानें सेलिब्रिटीज़ के खुश रहने के सीक्रेट्स

हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैपीनेस मनाया जाता है। इस मौके पर क्या है हमारे टीवी सेलिब्रिटीज़ के खुश रहने के सीक्रेट्स, आइए जानते हैं -

खुशियां हमारे चारों तरफ ही हैं तो ‘इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस’ (अंतरराष्‍ट्रीय खुशी दिवस) के मौके पर हमारे टीवी सेलिब्रिटीज़ का कहना है कि हर तरफ खुशियां और मुस्‍कुराहट बांटे।

अपने सपनों को पूरा कर दिखाया, यही मेरे लिये सबसे बड़ी खुशी (मेघा चक्रवर्ती )

“मैंने कामयाबी हासिल की और मैंने अपने सपनों को पूरा कर दिखाया, यही मेरे लिये सबसे बड़ी खुशी की बात है। मुझे डॉगीज बहुत पसंद हैं, इसलिए उनके साथ वक्‍त बिताना अच्‍छा लगता है, इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। जब अपनी पहली कमाई से मां को वैकेशन पर ले गयी थी, वो मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था। जिंदगी बहुत छोटी होती है, उसे जितना हो सके सरल बनाकर रखना चाहिये और परिवार के साथ बिताये पलों का आनंद लेना चाहिये। हर अच्छे-बुरे समय में परिवार ने मेरा साथ दिया। उन्‍होंने जो सपोर्ट और खुशियों के इतने सारे पल दिये हैं, उन सबके लिये उनका शुक्रिया।”

मेरे लिए खुशी का मतलब मेरा परिवार है (अभिषेक निगम)

“मैं मानता हूं कि दिल से खुश होना चाहिये और हर तरफ हंसी व मुस्‍कुराहट बांटनी चाहिये। मेरे लिए खुशी का मतलब मेरा परिवार है, उनकी मुस्‍कुराहट मुझे अदंर से खुशी देती है। ड्राइविंग के दौरान जब शहर में हर तरफ अपने शो की होर्डिंग्‍स देखता हूं तो दिल खुश हो जाता है। जब लोग मुझे मेरे काम की वजह से इतना प्यार देते हैं बहुत अच्‍छा लगता है। इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ वक्‍त बिताना मुझे बहुत पसंद है, इससे मेरे चेहरे पर पूरी मुस्‍कान खिल जाती है।‘’

छोटी-छोटे लम्‍हों का आनंद लेना चाहिये (सुमित राघवन )

“अपनी फैमिली के साथ रहना, उन्‍हें अच्‍छा वक्‍त बिताते हुए देखना ही मेरे चेहरे पर मुस्‍कुराहट ले आता है। मेरा मानना है सबकी खुशियों में खुश होना और सबके लिये अच्छा सोचना ही खुशियां बांटना है। मैं चाहता हूं कि हर दिन अपने घर में अपनों के साथ किताबें पढ़कर, गाकर, कुछ इंस्‍ट्रूमेंट बजाकर खुशियों के पल पा सकूं। मुझे ऐसा लगता है कि हमें थोड़ा रुककर अपने आस-पास भी देखना चाहिये और उन छोटी-छोटे लम्‍हों का आनंद लेना चाहिये, क्‍योंकि इसे ही सच्‍ची खुशी कहते हैं।‘’

दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कराहट से करें (गुल्‍की जोशी)

“अपने दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कराहट से करें और दिल में खुशियों के फूल खिलने दें। मेरे लिए पेड़ के नीचे झूले पर लेटे हुए चिड़ियों को सुनना और हल्‍की-सी झपकी लेना भी खुशी दे जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि किसी की भी जिंदगी में परिवार ही खुशी के लिये सबसे जरूरी चीज होती है। हम अपने काम और करियर की वजह से तनाव में रहते हैं, ऐसे में परिवार के सपोर्ट और आपसी समझ से एक संतुलित और ख़ुशहाल जिंदगी जी सकते हैं। शहर में हर तरफ अपने शो की होर्डिंग्‍स देखकर मुझे भरपूर आनंद मिलता है। अजनबियों को देखकर मुस्कुराना, लोगों को अपनी प्यारी बातों से हंसाना, ये छोटी- छोटी बातें भी मुझे खुशियां देती हैं।‘’

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button