KBC 16 First Crorepati Contestant: चंदर प्रकाश बने केबीसी 16 सीजन के पहले करोड़पति, जीता बिग बी का दिल
कौन बनेगा करोड़पति को सीजन 16 का पहला 'करोड़पति' मिल गया है.जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने बिग बी का दिल जीत लिया.
जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय यूपीएससी उम्मीदवार चंद्र प्रकाश केबीसी 16 के पहले ‘करोड़पति’ बने. हालांकि वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सके, लेकिन फिर भी चंदर शो से 1 करोड़ रुपये लेकर घर गए. चंदर को अमिताभ बच्चन से गले मिलने के साथ ही एक कार भी मिली.चलिए जानते हैं उनके बारे में.
कई सर्जरी के बाद भी चंदर ने हार नहीं मानी
पिछले कुछ सालों से चंदर गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे उन्होंने अपने संघर्ष को साझा किया है.उन्होंने अपने दिल की बीमारी के बारे में भी बताया, जिसके लिए वे लगातार सर्जरी करवा रहे हैं. शो के दौरान चंदर ने कहा कि अब तक उनकी सात सर्जरी हो चुकी हैं. लेकिन उन्हें अभी भी कुछ समस्याएं हैं, इसलिए उनके डॉक्टरों ने उन्हें आठवीं सर्जरी करवाने की सलाह दी है. चंदर की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा सुनाई गई एक कहानी साझा की और कहा,“मेरे बाबू जी ने कहा था,बेटा, जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है.”
जीत की राशि को इस काम में लगाएंगे
कौन बनेगा करोड़पति 16 के पहले विजेता ने कहा कि वह पुरस्कार राशि का इस्तेमाल अपने इलाज के लिए करेंगे और कर्ज भी चुकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह यह पैसा अपने माता-पिता को देंगे क्योंकि उन्होंने उनके लिए बहुत कुछ किया है. चंदर ने बिग बी से कहा,”मैं पूरी राशि अपने माता-पिता को दूंगा. उन्होंने मेरे लिए बहुत त्याग किया है. मैं इस पैसे का इस्तेमाल अपने स्वास्थ्य उपचार और वित्तीय संकट के लिए करूंगा.”
https://www.instagram.com/reel/DAWN4hgB0fm/?igsh=MXE4bnNmOGM5eXhtMA==
ये था एक करोड़ का सावल
आइए जानते हैं कि कौन सा एक करोड़ का सवाल था जिसका जवाब दे कर चंदर बने करोड़ पति. एक करोड़ रुपए के सवाल ये था, “किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है जिसका अरबी नाम है जिसका अर्थ है ‘शांति का निवास’? विकल्प थे: ए) सोमालिया, बी) ओमान, सी) तंजानिया और डी) ब्रुनेई।” इस सवाल में चंदर ने डबल डिप लाइफलाइन का विकल्प चुनते हुए, चंदर ने तंजानिया के रूप में सही उत्तर दिया. चंदर द्वारा उत्तर लॉक करने के बाद, बिग बी ने कहा, ‘एक करोड़!’
7 करोड़ रुपए सवाल का दिया सही जवाब
एक करोड़ के बाद बिग बी ने चंदर से 7 करोड़ रुपए का सवाल पूछा. सवाल था, ‘1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज़ माता-पिता से पैदा हुआ पहला बच्चा कौन था?’ चूंकि चंदर को इसका जवाब नहीं पता था और उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.जब अमिताभ ने चंदर से अनुमान लगाने को कहा, तो उन्होंने बाद में सही अनुमान लगाया.
बिग बी ने दी बधाई
बिग बी ने चंदर को बधाई देते हुए कहा,“आपकी लगन ही आपको यहां तक लेकर आई है, और जैसा कि वे कहते हैं, दृढ़ता कभी-कभी सबसे अच्छा गुण होता है.आपने इसे बनाए रखा है, और इसीलिए आप इस महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं.”