Kitchen Tips: अगर आप भी करते हैं माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल, तो रखें इन बातों का ध्यान

माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, क्योंकि इसे सही तरीके से इस्तेमाल ना करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है.

आजकल की बिजी लाइफ में माइक्रोवेव इस्तेमाल हर कोई करता है.कुछ लोग कुकिंग और बेकिंग के लिए इसका यूज करते हैं, तो कई लोग सिर्फ खाना गर्म करते हैं.लेकिन इसका इस्तेमाल भी सही तरीके से होना चाहिए. क्योंकि इसका यूज करने के बाद भी लोग जाने -अनजाने में कोई ना कोई गलती कर देते हैं. इसके प्रयोग के लिए कई तरह की सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि किस तरह माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते वक्त किस तरह की सावधानी बरतें.

  • माइक्रोवेव को कभी भी गैस के पास ना रखें बल्कि इससे दूर ही रखें.
  • माइक्रोवेव का जब इस्तेमाल हो रहा हो तो इस बात का ध्यान रखें कि इसके ऊपर कुछ भी रखा न हो.
  • माइक्रोवेव में जो भी चीज बनाएं तो माइक्रोवेव के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें.
  • फ्रोजन फूड को हमेशा नॉर्मल टेंपरेचर में आने के बाद ही डिफ्रॉस्ट करें. ऐसा करने से कम समय लगेगा.
  • जिन चीजों को बनाने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है, उसको भूलकर भी माइक्रोवेव में ना बनाएं.
  • अगर आप माइक्रोवेव में सब्जी बना रही हैं तो इसे बहुत बड़े में नहीं बल्कि छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें.
  • गोल्ड या सिल्वर कलर पेंटेड बर्तन का उपयोग न करें, क्योंकि पेंट में मेटल हो सकता है.

  • कोई भी चीज को गर्म करने से पहले उस पर से फॉयल पेपर जरूर हटा लें.
  • खाना गर्म करने के लिए खाने को माइक्रोवेव के बर्तन में एक समान तरह से रखें यानी सतह बराबर कर लें. जिससे खाना अच्छे से पक सके या गर्म हो सके.
  • खाना पकाते समय अगर माइक्रोवेव के अंदर आग लग जाए तो तुरंत स्विच बंद कर दें और इसका तार निकाल दें.
  • माइक्रोवेव की प्लेट को निकालकर गुनगुने पानी से साफ करें.
  • माइक्रोवेव के अंदर अगर किसी चीज के दाग लग गए हैं तो उनको तुरंत साफ करें .
  • माइक्रोवेव ओवन को कभी खाली ऑपरेट न करें.
  • काम न होने पर माइक्रोवेव का स्विच ऑफ कर दें.

Related Articles

Back to top button