Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का विनर बनीं रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स 2024 में भारत को रिप्रजेंट करेंगी

गुजरात की रिया सिंघा ने स साल मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. एक बार फिर से भारत की ब्यूटी ने इस ताज को अपने सिर पर सजाया है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का ताज रिया सिंघा ने अपने नाम किया.उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया की प्रतियोगिता के दौरान अपनी अद्भुत सूझबूझ और खूबसूरती का परिचय दिया है. रिया ने करीब 50 प्रतियोगियों को हराकर प्रतिष्ठित ताज अपने नाम इस इवेंट में बतौर जज पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उन्हें ‘ताज महल’ क्राउन पहनाया. आइए जानें रिया के जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में.

कहां की हैं रिया 

रिया सिंघा 19 साल की हैं और गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती हैं. यहां के महत्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है. अपने स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग और पेजेंट कंपटीशन्स में एक्टिव रही हैं. अब अहमदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से वह परफॉर्मिंग आर्ट्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. इतना ही नहीं, रिया एक फैशन डिजाइनर हैं.

https://www.instagram.com/reel/DAPUkX3N_K8/?igsh=MThzeXU3Nmo4bmRxOQ==

बहुत मेहनत की है

रिया सिंघा ने जताई खुशी :मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह खिताब जीतने के बाद वह बहुत आभारी हैं. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने अपनी इस जीत के पीछे पूर्व में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही सुंदरियों को अपनी प्रेरणा बताया.

पहले भी जीती है कई खिताब 

रिया ने पिछले साथ Miss Teen Earth 2023 का खिताब जीता था. इससे पहले वह भारत को Miss Teen Universe 2023 में रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता कौन थे जज 

इस इवेंट में बतौर जज ,एक्टर और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 रहीं उर्वशी रौतेला ने उन्हें ‘ताज महल’ क्राउन पहनाया.उनके अलावा निखिल आनंद, राजीव श्रीवास्तव, रियान फर्नांडिस और ग्वेन क्वींन्ज भी जजों में शामिल रहे.

कितने प्रतिभागियों ने भाग लिया 

इस प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. ब्यूटी पेजेंट, मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2024 के दौरान मॉडल ने अपने टैलेंट और आत्मविश्वास का जमकर प्रदर्शन किया.

हर साल किया जाता है प्रतियोगिता का आयोजन 

इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है और इसकी विजेता इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. इस साल यह अवसर रिया सिंघा को मिला है.

तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता

आपको बता दें कि भारत से अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता गया है. सबसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज़ संधु ने.

Related Articles

Back to top button