Atishi Marlena: जानिए दिल्ली की सबसे कम उम्र की नई सीएम आतिशी मार्लेना के लाइफ के बारे में, आखिर कौन हैं उनके पति?

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की सबसे कम उम्र की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं उनकी लाइफ के उनके बारे में.

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम पद से इस्तीफे देने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को नए मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया गया है. अपने निडर व्यक्तित्व और बेबाक बयानों के लिए लोकप्रिय आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. आइए जानते हैं उनके निजी जीवन से जुड़ी खास बातें.

कौन हैं आतिशी मार्लेना ? 

आतिशी मार्लेना का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था और वो पंजाबी राजपूत परिवार से आती हैं. उनके पिता विजय सिंह और मां तृप्ता वाही दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं. बता दें कि आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं और मौजूदा समय में उनके पास कुल 13 मंत्रालय हैं.

आतिशी मार्लेना की शिक्षा

आतिशी ने अपनी शैक्षणिक यात्रा पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल स्कूल से शुरू की. 2001 में, उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला लिया.इसके बाद वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गईं और 2003 में इतिहास में मास्टर डिग्री पूरी की. 2005 में, रोड्स स्कॉलरशिप मिलने के बाद उन्होंने मैग्डलेन कॉलेज में दाखिला लिया.

कौन हैं आतिशी मार्लेना के पति ?

आतिशी के पति प्रवीण सिंह पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं.उनके पति यूपी के मिर्जापुर के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं वो आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़े हुए हैं और मौजूदा वक्त में सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जैसे संस्थानों से जुड़े हुए हैं.

दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री

दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज के बाद आम आदमी पार्टी की आतिशी के रूप में तीसरी महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली हैं. आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होंगी.

कितनी है आतिशी की संपत्ति?

चुनाव आयोग में द‍िये गए हलफनामे के अनुसार आत‍िशी की कुल 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पत‍ि के पास 81.42 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही उन्‍होंने चुनावी हलफनामे में यह जानकारी दी थी क‍ि उनके पास घर और गाड़ी कुछ भी नहीं ही है. साल 2018-19 में आतिशी की कमाई 5.20 लाख रुपये थी. आतिशी के पास 20 हजार रुपये कैश और बैंक अकाउंट में 36 हजार रुपये थे. इसके अलावा उनके नाम पर 39 लाख, और 18 लाख रुपये की दो एफडी भी थी.

आतिशी के राजनीतिक करियर की शुरुआत

आतिशी के राजनीतिक करियर की बात करें, तो उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान राजनीति में सबसे पहली बार कदम रखा था. वो 2015 से 2018 तक दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं.आतिशी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें गौतम गंभीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. साल 2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने 2020 में विधानसभा चुनाव में कालकाजी से उतारा.यहां उन्होंने बीजेपी नेता को 11 हजार से अधिक मतों के साथ हराया और विधानसभा में अपनी सीट पक्की की. इसके बाद उन्हें गोवा इकाई का प्रभारी भी बना दिया गया, जिसके बाद से पार्टी में उनका सियासी कद लगातार बढ़ता रहा.

Related Articles

Back to top button