Deemak Home Remedies: दीमक आपके घर को खोखला ना कर दें, इससे पहले अपनाएं, ये 15 घरेलू उपाय

दीमक के लिए लकड़ी ही उनका भोजन है. ये जहां लग जाती है, वहां मोटी से मोटी लकड़ी को खोखला कर उसे किसी काम का नहीं छोड़ती है.ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर दीमक से छुटकारा पा सकते हैं.

दीमक लकड़ी के सामानों में अधिक लगते हैं. अगर ये एक बार अलमारी, दरवाजे, खिड़कियों, फर्नीचर, टेबल आदि में लग गए तो धीरे-धीरे इन्हें खोखला कर देते हैं.ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें बाहर निकालना तक मुश्किल हो जाता है और पूरे के पूरे लकड़ी के सामान को ही फेंकना पड़ता है. अगर इनका इलाज समय रहते ना किया जाए तो ये बार-बार लकड़ियों में लग जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाएं. यहां हम आपके लिए दीमक भागने के ऐसे रामबाण नुस्खे बता रहे हैं,जो कुछ समय में ही दीमक का नामोनिशान तक मिटा देंगे.

  • बोरिक एसिड पाउडर को पानी में मिलाकर लकड़ी के दीमक प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं. दीमक से छुटकारा पाने का यह एक गैर विषैले तरीका है
  • नीम के तेल में प्राकृतिक एंटी डिमाइट गुण होते हैं. समय के साथ दीमक मारने के लिए दूषित लकड़ी पर नीम का तेल छिड़कें.
  • दीमक लगी वाली लकड़ी को सीधे धूप में रखें. तेज धूप में दीमक नहीं बच सकती, और इससे उन्हें खत्म करने में मदद मिलती है.
  • दीमक लगी जगह के पास नम कार्डबोर्ड रखें. दीमक सेलूलोज़ की ओर आकर्षित होती है, और कार्डबोर्ड पर इकट्ठा होने के बाद, आप इसे निकाल सकते हैं और जला सकते हैं.
  • आप नारंगी या लौंग तेल जैसे तेल का उपयोग भी कर सकते हैं. इन तेलों को लकड़ी पर लगाएं या दीमक पर सीधे स्प्रे करें.

  • आप दीमक चारा जाल का भी उपयोग कर सकते हैं, जो दीमक को मार देती है.
  • नीम का तेल दीमक भगाने में बड़ा काम आता है. इस्तेमाल करने के लिए नीम के तेल को दीमक के ठिकानों पर छिड़कें. इससे दीमक मर जाएंगे.
  • दीमक को हटाने के लिए आप गीले गत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं .गीले गत्ते में सेल्यूलोस होता है जिससे प्रभावित होकर दीमक बाहर निकल आते हैं. दीमकों के बाहर निकलते ही आप उनपर कीड़े की दवा छिड़ककर उन्हें मार सकते हैं.
  • दीमक भगाने का एक तरीका सफेद सिरका भी है. आधा कप सफेद सिरका लेकर उसमें 2 नींबू का रस मिला लीजिए और स्प्रे बोतल में भरकर इस मिश्रण से दीमक लगी जगह पर डाले.

  • एक कप पानी में कम से कम 8 बूंदें लहसुन के तेल की और 2 बूंदें नीम के तेल की डाल दीजिए. इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीमक पर छिड़किए.
  • 6 चम्मच लिक्विड सोप को 8 कप पानी में मिलाकर दीमक पर स्प्रे करें, इससे दीमक खत्म होते हैं.
  • अगर लकड़ी के बहुत कम हिस्से पर दीमक है तो ताजा एलोवेरा को दीमक से प्रभावित हिस्से पर लगाएं.

  • पेट्रोलियम जेली भी एलोवेरा की ही तरह असर दिखाती है. इसे दीमक वाली जगह पर लगाने पर दीमक मर जाते हैं.
  • नमक को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और इसे दीमकों पर स्प्रे करें. ऐसा करने से भी दीमक खत्म होते हैं.
  • यदि दीमक अधिक है, तो एक पेस्ट कंट्रोल पेशेवर से परामर्श करें.

Related Articles

Back to top button