Highest Paid Actor On OTT: मिलिए बॉलीवुड के हाइयेस्ट पेड एक्टर से, जिसने हर एक मिनट के चार्ज किए करोड़ रुपये
अजय देवगन अपनी फिल्मों से हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेते हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर में अपने 8 मिनट के कैमियो के लिए 35 करोड़ की फीस वसूली है.
बॉलीवुड में अभिनेता की फीस हमेशा चर्चा का विषय बनती है. हाल ही में खबर आई थी कि लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अजय देवगन इस सूची में सबसे आगे हैं. जी हां, आपको बता दें कि अजय भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. अपने डेयरिंग स्टंट और सीरियस हीरो लुक के लिए लोकप्रिय अजय अपने दमदार अभिनय से एक्शन फिल्म को दूसरे स्तर पर ले जाते हैं. आइए जरा अजय देवगन की जीवन के कुछ पहलुओं पर नज़र डालें.
बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया
अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने से पहले अजय देवगन ने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म प्यारी बहना में काम किया था. जिसमें उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया.
बचपन से ही एक्शन से लगाव
अजय देवगन बहुत ही छोटी उम्र से एक्शन को लेकर काफी ज्यादा आकर्षित थे. वह बचपन से ही मुश्किल एक्शन सीन्स को एडिट करके अपने पिता की मदद करते थे.पर वह कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन खुद भी एक अभिनेता थे इसलिए वह अपने बेटे को सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते थे.
जब बदलना पड़ा नाम
फिल्मों में आने से पहले अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन था.उन्होंने अपनी पहली फिल्म से पहले अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख लिया था. एक इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि आखिर उनको नाम क्यों बदलना पड़ा. उन्होंने बताया कि जब वह अपना डेब्यू कर रहे थे, तो कुछ अन्य अभिनेताओं को भी उसी नाम, विशाल, से लॉन्च किया जा रहा था और उनमें से एक अभिनेता मनोज कुमार का बेटा था. इसलिए भ्रम से बचने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
एक्शन और रोमांस फिल्म से करियर की शुरुआत
अजय देवगन ने 1991 में एक्शन-रोमांस फिल्म फूल और कांटे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही.
आज भी आइकॉनिक माना जाता
फिल्म फूल और कांटे में अजय दो मोटरसाइकिलों के बीच संतुलन बनाते हुए स्टंट करते हुए नजर आए थे. जिसको आज भी आइकॉनिक माना जाता है.
एक्शन हीरो के रूप में देखना पसंद
इसके बाद अजय ने जिगर, दिलवाले, सुहाग, दिलजले, इश्क, मेजर साब, प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके सनम, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. अपने काम और एक्शन के चलते वह एक ऐसे अभिनेता बन गए कि हर कोई अजय को एक्शन हीरो के रूप में देखना अधिक पसंद करने लगे.
फीस को लेकर चर्चा में
अपनी आंखों से अपनी अपनी फीलिंग को बताने वाले अजय अजय देवगन अपनी फीस को लेकर भी काफी चर्चा में आए. उन्होंने RRR फिल्म में एक छोटे से रोल के लिए भी 35 करोड़ की मांग की थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने 8 मिनट की भूमिका निभाने के लिए 35 करोड़ लिए थे. यानी हर एक मिनट के लिए उन्हें करीब 4.3 करोड़ रुपए दिए गए.