Lipstick Shade: इस तरह करें लिपस्टिक शेड का सिलेक्शन, पाएं कूल एंड क्लासी लुक

लिपस्टिक के हर शेड का अपना एक अलग ग्रेस होता है, लेकिन वह आप पर कितना अच्छा लगता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की लिपस्टिक सेलेक्ट कर रहीं हैं.

जब भी महिलाएं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को न्यूट्रल लिपस्टिक या पेस्टल लिपस्टिक में देखती हैं, तो उनका भी दिल करता है कि काश, हम भी ऐसे शेड का यूज कर पाते. पर क्या कभी आपने ये नोट किया है कि आप पर किस शेड की लिपस्टिक अच्छी लगेगी. अगर नहीं? तो लिपस्टिक का कोई भी शेड खरीदने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आप कौन सा शेड ले रही हैं , क्योंकि कई बार होता ये है कि नई शेड के चक्कर में कुछ ऐसे शेड्स की लिपस्टिक आ जाती है, जिसको यूज करना बहुत मुश्किल हो जाता है.यहां हम बता रहें हैं कि आप किस तरह से आप राइट शेड की लिपस्टिक सेलेक्ट कर सकती हैं क्योंकि लिपस्टिक के कुछ शेड्स जहां ख़ूबसूरती बढ़ाने के काम आते हैं, वहीं लुक को डिफाइन भी करते हैं. इसलिए लिपस्टिक के शेड को सेलेक्ट करते समय इन बातों का खास ध्यान रखें.

स तरह से करें लिपस्टिक के शेड्स सेलेक्ट 

  • यंग और फ्रेश दिखने के लिए आप कोरल और ऑरेंज जैसे न्यूट्रल कलर लिपस्टिक यूज कर सकती हैं. ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही लुक्स में सूट करते हैं इसलिए आप ऑफिस और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते समय ये शेड्स अप्लाई करें.

  • किसी फंक्शन के लिए आप डीप बेरी शेड्स का चुनाव कर सकती हैं. क्योंकि डीप बेरी कलर्स किसी भी समय लगा सकती हैं फिर शाम को रोमांटिक डिनर या बाहर घूमने जाना हो। ये हर तरह की स्किन टोन पर सूट करता है
  • यंग और गॉर्जियस नजर आने के लिए आप पेस्टल शेड वाली लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं.इसे मॉर्निंग और इवनिंग किसी भी समय लगाया जा सकता है.ये फेमिनिन कलर हैं.

  • होंठ ज़्यादा गॉडी ना दिखे इसके लिए न्यूड और मैट फिनिश वाले शेड्स की लिपस्टिक अप्लाई करें.ये शेड हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता हैं. पर फेयर, व्हीटिश और डार्क कॉम्पलेक्शन की महिलाएं ऐसे शेड्स अप्लाई कर सकती हैं.
  • बोल्ड और स्टाइलिश लुक पाने के लिए वाइल्ड चेरी शेड्स की लिपस्टिक लगाएं. यह लिपस्टिक ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ बहुत सूट करती है. इस कलर की लिपस्टिक लगाने से पहले स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें.
  • मैट फिनिश या लाइट शेड की रेड लिपस्टिक फेयर कॉम्पलेक्शन वालों पर बहुत अच्छी लगती है इसलिए उनको इस कलर की लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button