Raksha Bandhan 2023 : इस बार दो दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन को समर्पित होता है.यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक है.

रक्षाबंधन का त्योहार सदियों से चला आ रहा है.हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं और कामना करती हैं कि हर एक विपदा से उनकी भाई की रक्षा हो सके. वहीं भाई भी अपनी बहन को यह वचन देते हैं कि वे हर मुसीबतों से उनकी रक्षा करेंगे.

कब है रक्षाबंधन

पंचांग के अनुसार 2023 में रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा. इस साल भद्रा काल होने के कारण रक्षाबंधन की दोनों तारीखों 30 और 31 अगस्त को लेकर असमंजस की स्थिति है.सावन माह के आखिरी दिन पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10:58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 तक रहेगी. लेकिन पूर्णिमा और भद्राकाल साथ-साथ लग जाएगा. मान्यताओं के अनुसार अगर पूर्णिमा पर भद्रा का साया हो तो राखी नहीं बांधी जा सकती है.

रक्षाबंधन मुहूर्त 

इस वर्ष पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त तक सुबह 7 बजकर 46 मिनट तक चलेगी. इसी के साथ 30 अगस्त के दिन ही 10:13 पर भद्रकाल भी शुरू हो जाएगा और ये रात को 8 बजकर 47 तक रहेगा. इसलिए 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button